IPL 2025 के बीच महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे हरभजन सिंह, पूजा-पाठ कर लिया आशीर्वाद

2025 IPL - Mumbai Indians v Sunrisers Hyderabad - Source: Getty
हरभजन सिंह आईपीएल में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं(Photo Source: Getty)

Harbhajan Singh Visits Mahakaleshwar Temple: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल 2025 में कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह महाकालेश्व के दर्शन करने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस दौरान उनके परिवार का कोई और सदस्य नजर नहीं आया।

Ad

फैंस पूर्व क्रिकेटर के इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं, इतना ही नहीं महाकाल दर्शन करने की वजह भी बता रहे हैं। आपको दिखाते हैं हरभजन सिंह का वीडियो

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हरभजन सिंह

हरभजन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि हरभजन महाकाल की चुन्नी पहनकर हाथों में गंगाजल लिए मंत्र उच्चारण कर पूजा-पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस उनके इस वीडियो पर जय महाकाल और हर-हर महादेव के कमेंट कर रहे हैं।

Ad

महाकालेश्वर के दर्शन करने के बाद राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर हवन अनुष्ठान भी किया और कहा कि वे बहुत भाग्याशाली हैं, जो उन्हें यहां दर्शन करने का मौका मिला।

हरभजन सिंह ने की प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत

आपको बता दें कि हरभजन सिंह और गीता बसरा ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है। एक्ट्रेस गीता बसरा अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद अब एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। हाल ही में कपल ने प्रोडक्शन हाउस के मुहूर्त से तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। गीता बसरा और हरभजन सिंह ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम 'पर्पल रोज एंटरटेनमेंट' रखा है। उन्होंने हिंट के जरिए अपने प्रोडक्शन हाउस की मुहूर्त की डेट 24 अप्रैल 2025 बताई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications