आईपीएल खत्म होने को है और कई खिलाड़ियों ने इसमें प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया है। आईपीएल में सिर्फ दो मुकाबले बाकी है। इसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है। हर कोई इस बार के टॉप खिलाड़ियों की बात करता है, ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने आईपीएल इलेवन का चयन किया है और उन्होंने इस टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किये हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो के एक वीडियो में संजय मांजरेकर को टीम के बारे में बताते हुए दिखाया गया है। मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंची है लेकिन मांजरेकर की इस टीम में सिर्फ दो खिलाड़ी मुंबई के हैं। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली के अलावा आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों से भी खिलाड़ी शामिल हैं।
संजय मांजरेकर की आईपीएल इलेवन
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सूर्यकुमार यादव, एबी डीविलियर्स, निकोलस पूरन, अक्षर पटेल, राशिद खान, जोफ्रा आर्चर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
मांजरेकर ने अपनी टीम में इस आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया है। इसके अलावा यह भी देखा गया कि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन का इम्पैक्ट क्या रहा। मांजरेकर की टीम में कई दिग्गज शामिल नहीं हैं उनमें डेविड वॉर्नर, शिखर धवन आदि खिलाड़ी हैं। धवन ने दो शतक लगातार इस आईपीएल में जड़े थे। हैरान करने वाली बात यह भी रही कि चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का कोई खिलाड़ी मांजरेकर की आईपीएल में जगह नहीं बना पाया है।
मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव के अलावा इशान किशन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन वह भी मांजरेकर की टीम में शामिल नहीं हो पाए। ग्यारह खिलाड़ियों का चयन करना मुश्किल है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो अच्छे खेल के बाद भी शामिल नहीं किये गए।
आईपीएल का फाइनल मुकाबला और दूसरा क्वालीफायर अभी बाकी है। मुंबई की टीम फाइनल में है और दूसरी टीम हैदराबाद और दिल्ली के मैच में जीतने वाली टीम होगी।