Litton Das finger injury PSL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के रोमांच के बीच इन दिनों भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सरजमीं पर पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो गई है। इस टी20 लीग के शुरु हुए अभी मुश्किल से पहला ही मैच हुआ है और इसमें खिलाड़ियों का बाहर होना भी शुरु हो चुका है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के एक पूर्व खिलाड़ी ने अचानक ही एक भी मैच खेले बिना अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है।
लिटन दास ने पाकिस्तान सुपर लीग से वापस लिया अपना नाम
जी हां... पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने पहले मैच से पहले ही अपनी टीम से अलग होने जा फैसला किया है। बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी लिटन दास को उंगली में फ्रैक्चर हो गया है और उन्होंने इस चोट के बाद पाकिस्तान सुपर लीग के इस पूरे सीजन से हटने का फैसला किया। जिससे कराची किंग्स को नुकसान हो सकता है।
दरअसल कराची किंग्स की टीम में शामिल किए गए इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उंगली में चोट लग गई। जिसके बाद उंगली का स्कैन कराया गया। जिसमें फ्रैक्चर बताया गया है। इसके बाद लिटन दास का इस बार पीएसएल में खेलने का सपना टूट गया। वो खुद भी इस टी20 लीग से हटने को लेकर दुखी है। उन्होंने खुद अपनी इंजरी और बाहर होने के बारे में जानकारी दी।
लिटन दास की उंगली में हुआ हेयरलाइन फ्रैक्चर
बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा,
"उम्मीद है कि आप सभी स्वस्थ होंगे। मैं कराची किंग्स के लिए पीएसएल में खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित था, लेकिन भगवान की कुछ और ही योजना थी। अभ्यास सत्र के दौरान, मेरी उंगली में चोट लग गई। स्कैन से पता चला कि हेयरलाइन फ्रैक्चर है, और ठीक होने में कम से कम 2 सप्ताह लगेंगे। दुख की बात है कि मेरा पीएसएल मिशन शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया। मैं बांग्लादेश वापस जा रहा हूं और जल्दी ठीक होने के लिए आपकी प्रार्थनाओं और प्यार की कामना करता हूं। मेरी टीम कराची किंग्स को शुभकामनाएं।"