PSL 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें KAR vs MUL मैच की Dream11 टीम का बना सकते हैं कप्तान

PSL 2025,KK vs MS, Karachi Kings, Multan Sultans, Mohammad Rizwan, David WarnerDream11 Captain
मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Photo Credit_X/@thePSLt20)

KRK vs MS Dream11 Captain Prediction: पाकिस्तान की सरजमीं पर शुक्रवार से पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल के रोमांच के बीच वर्ल्ड क्रिकेट के कई खिलाड़ी पाकिस्तान में इस लीग का हिस्सा हैं। जहां आज इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला जाएगा। यहां कराची में आज के मैच में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं।

Ad

PSL 2025 के मैच नंबर 3 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम मुल्तान सुल्तांस यहां पर कराची किंग्स से सामना करेगी। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जहां एक रोचक मैच होने की उम्मीद है। दोनों ही टीम में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।

3. मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी आईपीएल में किसी भी टीम में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में वो पाकिस्तान सुपर लीग के इस पूरे सीजन में खेलते नजर आएंगे। मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के काफी शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो इस लीग में कराची किंग्स का हिस्सा हैं। वो अपनी टीम के लिए मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से दमखम दिखा सकते हैं। जिससे उन्हें अगर आप ड्रीम 11 टीम का कप्तान बनाए तो गलत नहीं होगा।

2. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईपीएल में किसी टीम ने भाव नहीं दिया। लेकिन यहां वो पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स की कप्तानी करेंगे। भले ही इस कंगारू बल्लेबाज ने रिटायरमेंट ले लिया है। लेकिन ये अलग-अलग टी20 लीग में खूब धमाल मचा रहे हैं। डेविड वॉर्नर जब आज के तीसरे मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो वो फिर से चमक बिखेर सकते हैं। ऐसे में उन्हें आप ड्रीम 11 का कप्तान चुन सकते हैं।

1. मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान सुपर लीग में पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तांस का हिस्सा हैं। वो इस टीम के अहम बल्लेबाज हैं। इस बार के सीजन में मोहम्मद रिजवान पर प्रदर्शन का दबाव तो जरूर है। लेकिन वो काफी शानदार बल्लेबाज हैं और अपने आपको यहां साबित कर सकते हैं। मोहम्मद रिजवान आज के मैच में जब कराची किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो उनसे खूब उम्मीदें हैं और वो इन उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं। ऐसे में आप उन्हें अपनी ड्रीम 11 टीम का हिस्सा बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications