IPL 2025 की वजह से केन विलियमसन PSL के 5 मैच करेंगे मिस? सामने आया बड़ा अपडेट 

India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
अभ्यास के दौरान केन विलियमसन (Photo Credit: Gett)

Kane Williamson Availablity Update PSL 10: पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू होने वाला है। इस बार पड़ोसी मुल्क में खेली जाने वाली टी20 लीग की टक्कर आईपीएल से हो रही है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग माना जाता है। आईपीएल का 18वां सीजन चल रहा है और यह 25 मई को खत्म होगा। वहीं पीएसएल का समापन 18 मई को होगा। इस बीच सीजन की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी मिल रही है कि विलियमसन शायद अपनी टीम कराची किंग्स के शुरुआत 5 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Ad

कराची किंग्स के मालिक ने दिया केन विलियमसन को लेकर बड़ा अपडेट

केन विलियमसन को पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में कराची किंग्स ने खरीदा था। वह पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं। उम्मीद थी कि आईपीएल 2025 अनसोल्ड रहने के कारण वह शुरुआत से ही कराची की टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन अब टीम के और ARY न्यूज के मालिक सलाम इकबाल ने इस बात की जानकारी दी है कि विलियमसन शायद पहले पांच मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Ad

केन विलियमसन अगर शुरूआती मैचों से बाहर रहते हैं तो फिर यह टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। विलियमसन का अनुभव और उनकी बल्लेबाजी कराची किंग्स के लिए काफी अहम साबित हो सकती थी लेकिन अब शायद उनके बिना ही टीम को टूर्नामेंट का आगाज करना पड़ेगा। इस बार कराची की कमान अनुभवी डेविड वॉर्नर के हाथ में है। वॉर्नर भी पहली बार PSL में खेलेंगे।

IPL 2025 में कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं केन विलियमसन

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के शुरूआती मैचों में केन विलियमसन क्यों नहीं खेलेंगे, इसकी वजह सामने नहीं आई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इसके पीछे आईपीएल 2025 के लिए उनका कमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट होगा। या फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान लगी चोट भी हो सकती है। हालांकि, जब तक आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिलती है, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। बता दें कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में विलियमसन को किसी ने नहीं खरीदा था। इसी वजह से वह बतौर कमेंटेटर नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications