Litton Das gets Captaincy: IPL 2025 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के लिए एक बड़े खबर सामने आई है। दरअसल, फ्रेंचाइजी के पूर्व खिलाड़ी लिटन दास को बांग्लादेश की टी20 इंटरनेशनल टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया है। वहीं, ऑफ स्पिनर महेदी हसन को मई-जून में यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सात टी20 मैचों को लिए उपकप्तान बनाया गया है।
बता दें कि लिटन ने नजमुल हुसैन शांतो की जगह ली है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के टी20 कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। लिटन ने पिछले दिसंबर में वेस्टइंडीज में तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम की कप्तानी की थी, उस सीरीज शांतो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। बांग्लादेश ने मेजबान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
लिटन दास को मिली कप्तानी
लिटन ने एक टेस्ट, सात वनडे और चार टी20 मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, लेकिन यह पहली बार है कि उन्हें किसी भी फॉर्मेट में फुल टाइम कप्तान बनाया गया है। दाएं हाथ का ये विकेटकीपर बल्लेबाज पीएसएल के दसवें सीजन में कराची किंग्स की ओर से खेलने वाला था, लेकिन वह उंगली की चोट के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से चूक गए। हालांकि, लिटन अब पूरी तरह से फिट हैं।
वहीं, शांतो भी इस स्क्वाड में चुने गए हैं। वह उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनकी टी20 टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने 16 सदस्यीय टीम में तौहीद हृदोय, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम को भी शामिल किया है। हृदोय चोट के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से भी बाहर हो गए थे, जबकि मुस्तफिजुर उस समय किसी निजी समस्या से जूझ रहे थे।
इस स्क्वाड में अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिपन मोंडोल और तस्कीन अहमद जैसे प्लेयर्स जगह नहीं मिली। दरअसल, तस्कीन टखने की चोट से उबर रहे हैं, जबकि मेहदी का टीम से बाहर होना थोड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि वह हाल के महीनों में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा रहे हैं।
बांग्लादेशी टीम पहले 17 और 19 मई को शारजाह में यूएई के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद वे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होंगे, जिसकी शुरुआत 25 मई से होगी। इस सीरीज का समापन 3 जून को होगा।
यूएई और पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाली टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, रिशद हुसैन, महेदी हसन (उपकप्तान), तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा और शोरफुल इस्लाम।