Kwena Maphaka in South Africa Test Team: मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमें अभी तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं। इस सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी खेली जानी है, जिसके लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसमें 18 वर्षीय युवा तेज क्वेना मफाका का नाम भी शामिल है। मफाका आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे।
क्वेना मफाका को मिली टेस्ट टीम में जगह
टेस्ट सीरीज में टेम्बा बावुमा टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। सीरीज का आगाज 16 दिसंबर से सेंचुरियन में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। पाकिस्तान के खिलाफ हो रही वनडे के लिए स्क्वाड में जगह बनाने के बाद, अब क्वेना मफाका टेस्ट क्रिकेट में भी जलवा बिखेरने को पूरी तरह से तैयार हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
वियान मुल्डर भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वह इंजरी के चलते श्रीलंका के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। वियान मुल्डर उंगली के फ्रैक्चर से उबरने के अंतिम चरण में हैं। अगर ऑलराउंडर को पहले टेस्ट के लिए चुना जाता है, तो बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के को टीम से बाहर कर दिया जाएगा।
स्पिनर केशव महाराज भी 16 सदस्यीय इस टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले वनडे से पहले कमर में गंभीर खिंचाव की समस्या हुई थी। बुधवार को एक बार फिर से उनकी जांच की जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका के रेड-बॉल कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि उनकी टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए सकारात्मक परिणाम हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बता दें कि प्रोटियाज टीम अंक तालिका में इस समय टॉप पर काबिज है और फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार भी है।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, डेन पैटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स।