पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद उल हसन ने वीरेंदर सहवाग पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सहवाग को कहा है कि वे पाकिस्तान के किसी भी महान खिलाड़ी पर अपनी राय ना दें। कुछ दिनों पहले सहवाग ने कहा था कि क्रिकेट विश्लेषक के रूप में भारतीय बाजार में आने के लिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं।
नावेद ने कहा "दो साल पहले भी आपने ऐसा बयान दिया था लेकिन हमने प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन अब ऐसा करने पर मजबूर हैं। मुझे सोशल मीडिया पर आपको वापस जवाब देना पड़ेगा। खबरदार अगर आपने हमारे लीजेंड खिलाड़ियों के बारे में एक लफ्ज भी बोला। हम सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत करते हैं। हमारे महान खिलाड़ियों के खिलाफ ऐसी बकवास मत करे। किसी चैनल पर बैठने के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खिलाफ हर दूसरे या तीसरे दिन बयान ना दिया करे।"
यह भी पढ़ें:तीसरे टी20 में भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
हाल ही में वीरेंदर सहवाग ने कहा था कि भारतीय मार्केट में आने के लिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी यूट्यूब चैनल पर भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हैं। उनका इशारा शोएब अख्तर की तरफ था। इसके बाद अख्तर ने भी वापस बयान देते हुए सहवाग के बालों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपके सिर पर जितने बाल हैं उससे ज्यादा मेरे पास माल है। अख्तर ने यह भी कहा कि मैं विश्व का नम्बर एक गेंदबाज रह चुका हूँ इसलिए मुझे लोकप्रियता की जरूरत नहीं है। हर देश में मुझे देखने के लिए लोग आते हैं। इसके अलावा अख्तर ने विराट कोहली की तारीफ भी की।
आजकल पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के ट्रेंड बन गया है कि वे यूट्यूब पर खुद का चैनल खोलकर क्रिकेट विश्लेषण करते रहते हैं। शोएब अख्तर उनमें सबसे आगे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए अख्तर के शब्द काफी तारीफ वाले होते हैं।