इस पाकिस्तानी दिग्गज का कपिल शर्मा से है खास कनेक्शन, पूरा परिवार हिंदू से बना मुस्लिम; जानें कौन है वह

सकैलन मुश्ताक
सकैलन मुश्ताक और कपिल शर्मा की तस्वीर (photo credit: instagram/kapilsharma) सकैलन मुस्ताक ( pic credit/ getty)

Saqlain Mushtaq And Kapil Sharma Connection : भारत में अन्य खेलों की बजाय सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है, और भारतीय फैंस क्रिकेटर्स को भगवान से कम नहीं मानते हैं। वहीं, फैंस क्रिकेटर्स की लाइफ के बारे में जानने के लिए भी काफी उत्सुक रहते हैं, चाहे वह भारतीय क्रिकेटर्स हों या फिर किसी अन्य देश के क्रिकेटर्स। खासतौर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भारतीय फैंस खूब स्टॉक करते हैं और उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

Ad

इसी कड़ी में आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उस दिग्गज क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जिनका भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा से खास नाता है। आप सोच रहे होंगे, पाकिस्तानी क्रिकेटर और कपिल शर्मा का क्या नाता हो सकता है, वह तो खिलाड़ी भी नहीं हैं, फिर कैसा रिश्ता? आपको बताते हैं कौन है वह क्रिकेटर और उनका कपिल शर्मा से क्या रिश्ता है।

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का कपिल शर्मा से है खास नाता

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक की। सकलैन मुश्ताक कॉमेडियन कपिल शर्मा के गांव से हैं। उन्होंने इस बारे में एक शो में बताया था। सकलैन मुश्ताक ने बताया कि उनकी और कपिल शर्मा की मुलाकात दुबई में हुई थी। दोनों ने काफी समय तक बातचीत की, और बातचीत में पता चला कि हम दोनों एक ही शहर से हैं। कपिल शर्मा अमृतसर के रहने वाले हैं, और सकलैन मुश्ताक के दादा-परदादा भी अमृतसर से रहे हैं। उन्होंने अपने परदादा का नाम रुप सिंह बताया।

Ad

सकलैन ने शो के दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आने के बाद हम लोग मुस्लमान हो गए थे। रुप सिंह के बाद उमंग दीन, लाल दीन, मुश्ताक अहमद और फिर हम सब लोग मुस्लिम बन गए। पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक का भी भारत के साथ कनेक्शन है, उनके वालिद साहेब का भारत के हिसार से खास नाता था।

भारत और पाकिस्तान का रिश्ता

भारत और पाकिस्तान का ऐतिहासिक रिश्ता रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान का भारतीय एक्ट्रेस से खास लगाव रहा था, और उन दिनों उनके और भारतीय अभिनेत्रियों के अफेयर के खूब चर्चे थे। वहीं पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक ने भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया, और इस तलाक की वजह से भारतीय फैंस ने शोएब मलिक को खूब ट्रोल किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications