विराट कोहली को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने आलोचकों पर साधा निशाना, अफगानिस्तान के खिलाफ शतक को लेकर दी प्रतिक्रिया 

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup (Image - Getty)

भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) फॉर्म में वापस आ गए हैं। विराट कोहली कई सालों तक दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रहे हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 से ज्यादा शतक लगा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शतक जड़ा, जो उनके करियर का 73वां शतक था। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 71वां शतक लगाया था, जो लगभग 3 साल बाद आया था। उस शतक के बारे में पूर्व पाकिस्तानी के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने काफी तारीफ की है।

सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि विराट कोहली ने लगभग तीन साल के बाद एशिया कप के टी-20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एक शतक लगाया था, जिसकी कुछ लोग ये बोलकर आलोचना करते हैं कि कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया है। अफगानिस्तान की गेंदबाजी कमजोर नहीं है। अफगानिस्तान के पास एक मजबूत गेंदबाजी क्रम है। सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में अफगानिस्तान के खिलाफ ज्यादातर बल्लेबाज शतक नहीं बना पाते हैं, और कोहली ने वनडे में 45 शतक लगाए हैं, क्या सभी की गेंदबाजी कमजोर थी, क्या सभी पिच सपाट थी, तो ऐसा कुछ नहीं है, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें किसी भी परिस्थितियों में कमियां निकालनी होती है। विराट कोहली क्रिकेट के जीनियस हैं।

इसके अलावा सलमान बट ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी की भी काफी तारीफ की। उन्होंने बताया कि ऐसी पारी इंसान का हौसला काफी बढ़ा देती है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि मेलबर्न में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसी पारी किसी भी प्लेयर का आत्मविश्वास काफी बढ़ा देती है, जो उन्हें आने वाले मैचों में काफी मदद करता है। विराट कोहली के साथ भी अब ऐसा ही हो रहा है और अब वह फॉर्म में वापस आ चुके हैं।

Quick Links