Basit Ali on Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई सारी टीमें पाकिस्तान का दौरा करने वाली हैं और उस दौरान हमें सिक्योरिटी को काफी टाइट रखना है। बासित अली के मुताबिक अगर कुछ भी इधर-उधर हुआ तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन जाएगी। इसी वजह से सिक्योरिटी पर ध्यान देना काफी ज्यादा जरूरी रहेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन भारत ने वहां पर जाकर खेलने से इंकार दिया है। भारत ने सिक्योरिटी का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना किया है। अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान तो सामने नहीं आया है लेकिन पिछले कुछ सालों के इतिहास को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि इंडियन टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई थी और तब इसे हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाना पड़ा था।
जरा सी भी चूक चैंपियंस ट्रॉफी छीन सकती है - बासित अली
बासित अली के मुताबिक कई सारी टीमें पाकिस्तान आने वाली हैं और इसी वजह से पाकिस्तान को उनकी सुरक्षा पर काफी ध्यान देना होगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ चुकी है। इसके बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को भी आना है। हमें इस दौरान सिक्योरिटी को काफी टाइट रखना होगा। अगर कोई भी हादसा हो जाता है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान से चली जाएगी। ब्लूचिस्तान और पेशावर में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। ऐसा ना हो अरशद नदीम के शोर-शराबे के बीच हम क्रिकेट को भूल जाएं। जो सिक्योरिटी हमारे देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को मिलती है, वही सिक्योरिटी इन टीमों को भी मिलनी चाहिए। छोटी सी भी घटना इस दौरान नहीं होनी चाहिए और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को इस बारे में पता होगा।
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होगा या हाइब्रिड मॉडल पर होगा, इसको लेकर अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है।