'पंगा मत लेना, यूपी से है नाता…',पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत से जोड़ा अपना कनेक्शन

राशिद लतीफ और अब्दुल रज्जाक (Photo Credit - @iRashidLatif68)
राशिद लतीफ और अब्दुल रज्जाक (Photo Credit - @iRashidLatif68)

Former Pakistani cricketer Rashid Latif Statement : भारतीय क्रिकेट टीम को वैसे तो पाकिस्तान के ज्यादातर पूर्व क्रिकेटर कोसते रहते हैं, टीम इंडिया के लिए अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। जिसमें से भारतीय क्रिकेट को सबसे ज्यादा पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ टारगेट करते हैं। ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत के कट्टर आलोचक रहे हैं, जो कभी भी सीधे मुंह बात नहीं करते हैं, लेकिन अब राशिद लतीफ ने यू-टर्न लेते हुए भारत को अपना बता दिया।

Ad

जी हां...पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रहे राशिद लतीफ ने जोरदार पलटी मारी है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हुए फैसले के बाद अब भारत का गुणगान किया है। इस दिग्गज ने एक इंटरव्यू के दौरान नीले रंग को अपना बताया, तो साथ ही उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर को भी अपना बताते हुए नीले रंग से पंगा ना लेने की बात कही है।

Ad

राशिद लतीफ अचानक हुए भारत के फैन

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रहे राशिद लतीफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि,

"मुल्क छोड़ दिया है इसका मतलब लोगों को थोड़े ना भूल जाएंगे। रंग तो नीला ही रहेगा ना हमारा। देश छोड़ने का मतलब यह नहीं है कि हम लोगों को भूल जाएंगे। हमारा रंग तो नीला ही रहेगा ना? मेरा एक भाई सुल्तानपुर में रहता है और मेरा 90 प्रतिशत परिवार भी वहीं रहता है। गोरों ने ऐसे ही थोड़ी उत्तर प्रदेश का नाम अपर प्रोविंस रखा था।"

इसके बाद आगे ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कहता है कि,

"पॉलिटिक्स में, दिमाग में और गालियों में नंबर वन उत्तर प्रदेश है। हम लोग वहां से हैं। तो पंगा नहीं लेने का अपन से।"

राशिद लतीफ का उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से है कनेक्शन

राशिद लतीफ ने भारत को लेकर खुलकर बात रखी और इस दौरान उन्होंने अपने परिवार का हिंदुस्तान से खास कनेक्शन बताया। राशिद लतीफ का जन्म तो पाकिस्तान के कराची में हुआ है। लेकिन बताया जा रहा है कि लतीफ का जन्म अब्दुल लतीफ कुरैशी के घर पर हुआ था और ये वही अब्दुल लतीफ है जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से नाता रखते थे, लेकिन वो फिर आजादी के दौरान सुल्तानपुर से कराची चले गए। लतीफ ने ये भी बताया कि उनका एक भाई यहां रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications