Rashid Latif reaction after Pakistan series loss against Bangladesh: बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान का उसी की सरजमीं पर सफाया किया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। सीरीज हार के बाद, पाकिस्तान टीम को उन्हीं के घर में जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। कई पूर्व खिलाड़ियों से लेकर फैंस भी किसी न किसी को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 और दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीता था।
वहीं, शर्मनाक हार के बाद के लिए राशिद लतीफ ने पूर्व पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा,
"शान मसूद को टेस्ट कप्तान किसने बनाया? किसने बाबर आजम को कप्तानी से हटाया? किसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फूट डालने का काम किया? यह सब उस दौरान हुआ जब जका अशरफ पीसीबी प्रमुख थे। टीम यही बनाते थे, सभी खिलाड़ियों को यही चुनते थे और बाद में खराब प्रदर्शन का आरोप दूसरों पर डाल देते थे।"
इसके अलावा राशिद ने पीसीबी अध्यक्ष पद को पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा,
"पिछले चार साल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के जितने भी अध्यक्ष आए हैं, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करके रख दिया है। टीम के खिलाड़ियों से लेकर कप्तान तक का चयन ये लोग करते हैं और वास्तविकता में इन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी पता ही नहीं होता है। जो भी इनको लेकर आता है, ये उसके इशारों पर काम करते हैं।"
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का दबदबा हुआ समाप्त
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 29 अगस्त 2001 को मुल्तान में खेला गया था। ऐसे में दोनों देशों के बीच बीते 23 सालों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी हो। सीरीज तो दूर की बात, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट में कभी हराया भी नहीं था लेकिन उन्होंने रावलपिंडी में हालिया टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करके इस सिलसिले को खत्म किया था। वहीं, दूसरे टेस्ट को भी अपने नाम करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया।