Shaan Masood Reacts on rift rumours Shaheen Afridi: मंगवलार, 3 सितम्बर को बांग्लादेश ने पाकिस्तान टीम का क्लीन स्वीप कर दिया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भी रावलपिंडी में खेला गया था, जिसे बांग्लादेश ने आसानी से 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीती है। सीरीज के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा, जिसकी काफी चर्चा हुई। वहीं, ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि खिलाड़ियों के बीच अनबन चल रही है। पहले टेस्ट के दौरान एक वीडियो काफी चर्चा में रहा था, जिसमें शाहीन अफरीदी हडल के दौरान कप्तान मसूद का हाथ अपने कंधे से हटाते नजर आए थे। अब मसूद ने इस वीडियो की सच्चाई बताई है।
शाहीन अफरीदी के ऊपर साथी खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव करने के अक्सर आरोप लगते रहे हैं। पहले टेस्ट के दौरान ऐसी खबरें भी थीं कि उनका ड्रेसिंग रूम में कप्तान के साथ झगड़ा भी हुआ था। अब मसूद ने शाहीन द्वारा कन्धे से उनके हाथ हटाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। दूसरे टेस्ट के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में मसूद ने बताया, 'उस समय शाहीन के कंधे में दर्द था। जब मैंने उसके कंधे पर हाथ रखा तो उसने मुझे हटाने के लिए कहा। हम दोनों के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है।
गौरतलब हो कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। पहले टेस्ट में वह सिर्फ दो विकेट ही ले पाए थे और ज्यादा असरदार भी नहीं दिखे थे। इसी वजह से अफरीदी को पहले ही पाकिस्तान के 12 सदस्यीय स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वहीं, जब प्लेइंग 11 की घोषणा हुई थी उनके साथी खिलाड़ी नसीम शाह की भी पत्ता कट चुका था।
शान मसूद ने ली हार की जिम्मेदारी
बांग्लादेश के हाथों सीरीज गंवाने के बाद शान मसूद हार की जिम्मेदारी लेते नजर आए और उन्होंने इसके लिए देश से मांफी भी मांगी। पाकिस्तानी कप्तान ने माना कि हमारी टीम 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं थी। हमें इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि टीम में कैसे सुधार किया जाए और इसे आगे लेकर जाया जाए।