Hindi Cricket News: शोएब अख्तर ने सौरव गांगुली को लेकर दिया अहम बयान, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से की तुलना

सौरव गांगुली और शोएब अख्तर
सौरव गांगुली और शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को नई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। अख्तर ने सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया है। उनका मानना है कि ऐसा होने से भारतीय क्रिकेट काफी आगे जाएगा। यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली की तुलना पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी कर दी है।

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा है, ‘इमरान खान और सौरव गांगुली के बीच में सबसे ज्यादा सामान्य बात यह है कि दोनों ही नई प्रतिभा में ज्यादा विश्वास करते हैं और दूसरा यह है कि उनके पास वह नजरें थीं, जो भारत के लिए खिलाई जाने वाली प्रतिभा की पहचान कर सकें। कुछ ऐसी ही समानता इमरान खान में भी हैं, उन्होंने ने भी पाकिस्तान को मैच जिताने वाली प्रतिभाओं को हमेशा चुना।’

यह भी पढ़ें : 2007 में भारत के टी20 चैंपियन बनने को लेकर महेंद्र सिंह धोनी ने किया बड़ा खुलासा

इसके साथ ही उन्होंने सौरव गांगुली को अगला बीसीसीआई अध्यक्ष बनाए जाने पर भी कहा है, ‘यह बहुत अच्छी खबर है। गांगुली वह असाधारण प्रतिभा हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट को बदलकर रख दिया था। 1990 के दौर में मैं समझता था, कि भारत पाकिस्तान को कभी नहीं हरा सकता है, लेकिन गांगुली ने मेरी मानसिकता बदल दी। जब वह कप्तान बने, मैंने उन्हें सहवाग, युवराज, जहीर खान जैसे नए चेहरों को लाते देखा। उन्होंने एक असाधारण सेटअप तैयार किया, जिसके बाद मुझे यह अहसास हुआ कि भारत पाकिस्तान को हरा सकता है।’

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता