Tension Between Rohit Sharma and Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब होता चला जा रहा है। सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अपना शिकंजा कसा हुआ है। भारतीय टीम अब ये मैच किसी भी तरह बचाने की कोशिश में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले मैच में 295 रन से शिकस्त मिली थी, जिसके बाद उसने जबरदस्त वापसी की है। एक और हार मिलने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए सीरीज को बचाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा दावा किया है कि रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच पड़ी दरार
दरअसल, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक पेज पर नहीं हैं। चाहे वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हो, बांग्लादेश जो कि कमजोर सीरीज थी या उसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज। दोनों एक पेज पर नहीं हैं, जैसे कि राहुल द्रविड़ थे। वह और रोहित एक पेज पर नहीं थे।
बासित अली ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के जरिए अपनी बात समझाने की कोशिश की और कहा, 'मैं इसे बहुत आसानी से समझा सकता हूं। अब तक हुए तीनों टेस्ट मैचों में अलग-अलग स्पिनर को खिलाया गया। पहले दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन अप में बाएं हाथ के तीन खिलाड़ी हैं, तो वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को क्यों नहीं शामिल किया गया। जो कि भी क्रिकेट को करीब से समझता है वो निश्चित तौर पर इसके बारे में बात करेगा।'
इसके साथ बासित अली टीम इंडिया के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले से भी कुछ नहीं दिखे। उनका मानना है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी सिर्फ जसप्रीत बुमराह पर निर्भर करती है। टीम का और कोई भी गेंदबाज उनका साथ नहीं दे पा रहा। मेरे हिसाब से ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम बुमराह और हेड बनाम भारत हो रहा है। रोहित के साथ-साथ हेड कोच गंभीर और मोर्कल भी इस समस्या को हल नहीं कर पा रहे।