गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच पड़ी दरार! पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

Cricket Players Practice Session Before 3rd Match Of New Zealand Vs India Test Series - Source: Getty
Cricket Players Practice Session Before 3rd Match Of New Zealand Vs India Test Series - Source: Getty

Tension Between Rohit Sharma and Gambhir: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब होता चला जा रहा है। सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन में हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अपना शिकंजा कसा हुआ है। भारतीय टीम अब ये मैच किसी भी तरह बचाने की कोशिश में लगी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले मैच में 295 रन से शिकस्त मिली थी, जिसके बाद उसने जबरदस्त वापसी की है। एक और हार मिलने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए सीरीज को बचाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा दावा किया है कि रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।

Ad

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच पड़ी दरार

दरअसल, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक पेज पर नहीं हैं। चाहे वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हो, बांग्लादेश जो कि कमजोर सीरीज थी या उसके बाद न्यूजीलैंड सीरीज। दोनों एक पेज पर नहीं हैं, जैसे कि राहुल द्रविड़ थे। वह और रोहित एक पेज पर नहीं थे।

बासित अली ने टीम इंडिया के गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के जरिए अपनी बात समझाने की कोशिश की और कहा, 'मैं इसे बहुत आसानी से समझा सकता हूं। अब तक हुए तीनों टेस्ट मैचों में अलग-अलग स्पिनर को खिलाया गया। पहले दोनों टेस्ट मैचों में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन अप में बाएं हाथ के तीन खिलाड़ी हैं, तो वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को क्यों नहीं शामिल किया गया। जो कि भी क्रिकेट को करीब से समझता है वो निश्चित तौर पर इसके बारे में बात करेगा।'

youtube-cover

इसके साथ बासित अली टीम इंडिया के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले से भी कुछ नहीं दिखे। उनका मानना है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी सिर्फ जसप्रीत बुमराह पर निर्भर करती है। टीम का और कोई भी गेंदबाज उनका साथ नहीं दे पा रहा। मेरे हिसाब से ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम बुमराह और हेड बनाम भारत हो रहा है। रोहित के साथ-साथ हेड कोच गंभीर और मोर्कल भी इस समस्या को हल नहीं कर पा रहे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications