Saqlain Mushtaq reacts to Team India, Champion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) करने वाला है। वहीं, बीसीसीआई भी पहले ही साफ कर चुका है कि वो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई के इस फैसले से पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ वहां के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को भी मिर्ची लगी है। अब पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सकलैन मुश्ताक को आईसीसी पर है पूरा भरोसा
मुश्ताक का मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी या नहीं। उन्हें भरोसा है कि आईसीसी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सही कदम उठाएगी।
क्रिकेट पाकिस्तान ने सकलैन मुश्ताक के हवाले से कहा, 'सिंपल सी बात है कि अगर भारत आना चाहता है, तो आ सकता है। यदि वे नहीं आना चाहते, तो कोई बात नहीं। इस बारे में बवाल मचाने का कोई मतलब नहीं है। इससे कोई भी पक्ष अच्छा या बुरा नहीं हो जाएगा। यह आईसीसी का इवेंट है और वे इस मामले पर गौर करेंगे, जैसा कि उन्हें करना चाहिए।'
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद श्रीलंका को भी टूर्नामेंट का सह-मेजबान बनाया गया था। हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया ने अपनी सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।
बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का प्रस्ताव रखा है। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका या फिर यूएई में खेलेगी।
पाकिस्तान के कई खिलाड़ी टीम इंडिया को मनाने का कर चुके हैं प्रयास
पाकिस्तानी के कई पूर्व खिलाड़ी भी चाहते हैं कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उनके देश आए। इनमें शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी जैसे क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं। लेकिन बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की ढील नहीं दिखाना चाहता। इसके अलावा टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए बोर्ड को भारत सरकार द्वारा हरी झंडी की भी जरूरत होगी, जो कि मिलना नामुमिकन है।