पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मुदस्सर नज़र ने दबाव से मुक्त करने के लिए मौजूदा कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की जगह मोहम्मद रिज़वान के साथ पाकिस्तान टी20 कप्तानी में बदलाव करने का सुझाव दिया है। बाबर आज़म इस समय पाकिस्तानी टीम के लिए तीनों प्रारूप में कप्तानी करते हैं।
बाबर आज़म खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सफल रहे थे। उन्होंने 40 मैचों में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 26 जीते हैं, नौ हारे हैं, जबकि पांच मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला है। बाबर आज़म की कप्तानी में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में मुदस्सर ने कहा कि अपने सफल रन के बावजूद बाबर को T20 में पाकिस्तान की ओर से नेतृत्व नहीं करना चाहिए। पाकिस्तान की पूरी बल्लेबाजी लाइन-अप बाबर आज़म के इर्द-गिर्द घूमती है और लाभ को अधिकतम करने के लिए उनको हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि बाबर आज़म टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलने के लिए आते हैं। मोहम्मद रिजवान भी उनके साथ बैटिंग करते हैं। दोनों की जोड़ी टीम के लिए कारगर साबित हुई है और इनके बल्ले चलने पर पाकिस्तान की जीत की गारंटी होती है।
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हराने का श्रेय भी बाहर आज़म को जाता है। उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने भारतीय टीम को दस विकेट के बड़े अंतर से पराजित किया था। बतौर बल्लेबाज खेलते हुए वह बैटिंग में टीम को लीड करते हैं और बतौर कप्तान भी वह टीम को लीड करते हैं। हालांकि तीनों प्रारूप में कप्तानी करने का दबाव उनके ऊपर रहता होगा लेकिन कई कप्तान ऐसे हैं जो अपने देश की टीम को हर प्रारूप में लीड करते हैं।