Australia Masters Beat England in IML: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के मौजूदा सीजन में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 3 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड मास्टर्स की टीम ने 3 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। जवाबी पारी में शेन वॉटसन की टीम के बल्लेबाजों की ओर से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। कंगारू टीम ने 5 गेंदें शेष रहते 7 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन रियरडन जीत के हीरो रहे।
रायपुर में हुए इस मैच में इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। मोर्गन और फिल मस्टर्ड ने पहले विकेट के लिए 76 रन की अहम साझेदारी निभाई। इस जोड़ी को ब्राइस मैकगेन ने तोड़ा। इसके बाद टिम एम्ब्रोस तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। इसी दौरान मोर्गन ने अपनी फिफ्टी पूरी की और 32 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए।
डैरेन मेडी ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए। एम्ब्रोस आखिर तक क्रीज पर डटे रहे और 44 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस तरह इंग्लैंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी काफी अच्छी रही। शॉन मार्श और डैनियल क्रिश्चियन ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। पहला विकेट गिरने के बाद नाथन रियरडन बल्लेबाजी करने उतरे, जो शानदार लय में नजर आए। उन्होंने क्रिश्चियन के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। आरसीबी के पूर्व ऑलराउंडर क्रिश्चियन 28 गेंदों पर 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, रियरडन ने महज 39 गेंदों पर 83 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। 194 के कुल योग तक ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज आउट हो गए थे। 19वें ओवर में टिम ब्रेसनन ने एक ओवर में तीन विकेट हुए ऑस्ट्रेलिया को एक बार मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अंत में कंगारू टीम 5 गेंद शेष रहते टारगेट को हासिल करने में सफल रही।