Luvnith Sisodia Reacts on Playing for KKR in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इस बार भी ट्रॉफी जीतने की रेस में दस टीमें शामिल होंगी। हमेशा की तरह इस बार भी कई युवा खिलाड़ियों के पास अपने जबरदस्त प्रदर्शन के जरिए आईपीएल में छाप छोड़ने का बेहतरीन मौका होगा। ज्यादातर युवा खिलाड़ी इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लवनीथ सिसोदिया का नाम भी शामिल है, जो कि आईपीएल 2025 में केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। सीजन की शुरुआत से पहले सिसोदिया ने भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे को अपना मेंटर बताया है।
दरअसल, सिसोदिया हाल ही में यूट्यूब पर नाइट लाइव अड्डा शो में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इस दौरान उनसे केकेआर में शामिल होने पर अपनी फीलिंग्स के बारे में बताने को कहा गया। इस पर सिसोदिया ने कहा, 'मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं एक प्यारे परिवार का हिस्सा बन गया हूं। मैं IPL 2025 में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।'
मनीष पांडे को अपना मेंटर मानते हैं- लवनीथ सिसोदिया
बातचीत के दौरान सिसोदिया ने मनीष पांडे की जमकर सराहना की और उन्हें अपना मेंटर बताया। पांडे के सदर्भ में बोलते हुए सिसोदिया ने कहा, 'मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि उनका मेरे करियर पर कितना बड़ा प्रभाव रहा है। उनका मार्गदर्शन मेरे लिए काफी अहम रहा है।'
इस दौरान सिसोदिया ने बताया कि वो IPL 2025 में क्विंटन डी कॉक के साथ ड्रेसिंग रूम को शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। सिसोदिया का मानना है कि उनके बल्लेबाजी करने का तरीका काफी हद तक डी कॉक से मिलता-जुलता है। इस संदर्भ में उन्होंने बोलते हुए कहा,
यह मेरे लिया सीखने का एक शानदार अनुभव होगा। मेरी बल्लेबाजी शैली काफी हद तक डी कॉक जैसी ही है। वह जिस अंदाज से गेंदबाजों की धुनाई करते हैं, मेरा भी खेलने का तरीके वैसा ही है।
बता दें सिसोदिया IPL 2022 में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे, लेकिन सीजन के बीच में वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद रजत पाटीदार ने उन्हें रिप्लेस किया था। वहीं, केकेआर ने सिसोदिया को IPL 2025 के लिए लिए हुए मेगा ऑक्शन में 30 लाख रूपये में खरीदकर अपने दल में शामिल किया।
सिसोदिया ने अब तक आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। उन्होंने अब तक 15 टी20 मैचों में 13.77 की औसत से 124 रन बनाए हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या सिसोदिया को IPL 2025 में कोई मैच खेलने को मिलता है या नहीं।