IPL 2025 के बीच RCB के पूर्व क्रिकेटर ने उठाया बड़ा कदम, संन्यास का किया ऐलान; बताया अहम कारण 

मोइजेज हेनरिक्स आरसीबी टीम के साथ (Photo Credit_iplt20.com)
मोइसेस हेनरिक्स आरसीबी टीम के साथ (Photo Credit: iplt20.com)

Moises Henriques Retirement First-Class Cricket: इन दिनों क्रिकेट जगत में आईपीएल 2025 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने जा रही है। इस ब्लॉकबस्टर मैच से ठीक पहले आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Ad

मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास

जी हां...आईपीएल 2025 में अपने पहले खिताब की तलाश में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस स्टार खिलाड़ी ने शुक्रवार 28 मार्च को अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है और उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर यहीं पर थामने का ऐलान कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स की टीम से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने अपनी इस घरेलू टीम के लिए इस सत्र में वनडे कप में उपलब्ध रहने की बात की है। 38 साल के मोइसेस हेनरिक्स ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 131 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने करीब 35 की औसत से 6830 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी कमाल किया और 127 विकेट अपने नाम किए।

हेनरिक्स ने रिटायरमेंट लेने को लेकर रखी अपनी बात

हेनरिक्स ने अपने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद कहा,

"मैंने इस साल क्रिसमस से पहले ही तय कर लिया था कि अब शेफील्ड शील्ड क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। इतने लंबे समय तक इस राज्य के लिए खेलना और नेतृत्व करना सम्मान की बात थी, लेकिन न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना केवल शब्दों और तैयारी के माध्यम से ही नहीं बल्कि प्रदर्शन के माध्यम से भी नेतृत्व करना है।"
Ad

उन्होंने आगे कहा,

"इस उम्र में भी मेरा शरीर अभी भी सक्षम था, लेकिन मैं खेल के बड़े फॉर्मेट में अपने राज्य के लिए मैच जिताने का काम नहीं कर पा रहा था। जो मुझे लगता है कि इस उम्र में आपको करना ही चाहिए। हमारे पास युवा खिलाड़ियों का एक शानदार यूनिट है जो इस राज्य टीम को आगे ले जाएगा और मैं उत्सुकता से देखूंगा। मुझे काम करने के लिए एक ऐसा माहौल देने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications