दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी लांस क्लूजनर अब अफगानिस्तान के मुख्य कोच नियुक्त किये गए हैं। अफगानिस्तान टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए 50 से ज्यादा आवेदन आये, जिसमें लांस क्लूजनर के नाम पर सहमति बनी। गौरतलब हो कि क्लूजनर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के कोच रह चुके हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ लुत्फुल्लाह स्टैनिकजई ने इस बारे में कहा, "लांस क्लूजनर क्रिकेट जगत में चर्चित नाम हैं। एक खिलाड़ी के रूप में और बतौर कोच उनका बेमिसाल अनुभव, निश्चित ही टीम के काम आयेगा।"
अफगानिस्तान के कोच नियुक्त किये जाने के बाद क्लूजनर ने कहा, "मैं विश्व क्रिकेट के कुछ बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूँ। हर कोई अफगानिस्तान के आक्रामक क्रिकेट के बारे में जानता है। मुझे पूरा विश्वास है कि कड़ी मेहनत के साथ हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक बन सकते हैं। मैं वास्तव में अफगानिस्तान टीम के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं और उनके खेल को अगले स्तर में ले जाने में उनकी मदद करूँगा।"
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास और मौजूदा सीजन को लेकर अहम जानकारी
आपको बता दें कि क्लूजनर को फ्रेंचाइज़ी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का अच्छा अनुभव है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीमों के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच काम किया है। इसके अलावा वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं।
पूर्व दिग्गज क्लूजनर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 49 टेस्ट में 1906 रन बनाने के अलावा 80 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार टेस्ट शतक भी जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 64 रन देकर आठ विकेट चटकाना रहा। क्लूजनर एकदिवसीय प्रारूप में अधिक सफल रहे हैं। उन्होंने 171 मैचों में 3576 रन बनाने के अलावा 192 विकेट हासिल किए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।