करोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट अभी पूरी तरह से ठप्प हैं। ऐसे में पूर्व खिलाड़ी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ रहे हैं और कुछ नए-नए खुलासे कर रहे हैं या फिर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को चुन रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जैक्स रूडोल्फ ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी का चुनाव किया है।
पूर्व अफ्रीकी क्रिकेटर ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रोटियाज दिग्गज और ऑल-राउंडर जैक कैलिस को माना है। जबकि उन्होंने बताया कि वो जिस-जिस कप्तान के खिलाफ खेले, उन सबमें सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। वहीं उन्होंने ग्रीम स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है, लेकिन उन्होंने गेराल्ड ड्रोस के साथ इसे साझा किया है। जबकि उन्होंने कुमार संगकारा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना है और अपने हमवतन खिलाड़ी एबी डीविलियर्स की पारी को सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है।
ये भी पढ़े- IPL 2020: बीसीसीआई अधिकारी का बयान, अक्टूबर-नवम्बर में कराया जा सकता है आईपीएल
बता दें, जैक्स रूडोल्फ ने साल 2003 से 2012 तक अफ्रीकी टीम के लिए 48 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और उन्होंने 2,622 रन बनाए हैं। जबकि 45 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 1174 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक टी-20 मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 6 रन बनाए हैं।
जैक्स रूडोल्फ द्वारा चुनी गई सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची:
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अब तक: जैक्स कैलिस, सर्वश्रेष्ठ कप्तान के खिलाफ जिसने खेला: रिकी पोंटिंग, सर्वश्रेष्ठ कप्तान: ग्रीम स्मिथ / गेराल्ड ड्रोस, सीम गेंदबाज: एंड्रयू फ्लिंटॉफ, स्विंग गेंदबाज: जेम्स एंडरसन, तेज गेंदबाज: शोएब अख्तर, स्पिनर: मुथैया मुरलीधरन, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: कुमार संगकारा, सर्वश्रेष्ठ पारी: एबी डीविलियर्स, बेस्ट विकेटकीपर: क्रूगर वान विक, लंबे- लंबे शार्ट लगाने वाला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: एल्बी मोर्कल, अवरोधक: एंड्रयू वाईट, सर्वश्रेष्ठ नंबर 11: पॉल हैरिस, सर्वश्रेष्ठ कैचर: मार्टिन वैन जारस्वल्ड, बेस्ट आर्म: मार्केंट डी लैंगे, सर्वश्रेष्ठ फील्डर: एबी डीविलियर्स, बेस्ट स्लेजर: पियरे डी ब्रुइन, सर्वश्रेष्ठ कोच: गैरी कर्स्टन / एरिक सिमंस