वर्ल्ड कप 2019: टूर्नामेंट में लगाए गए 4 सबसे बेहतरीन शतक 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते केन विलियमसन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते केन विलियमसन

#2 जॉनी बेयरस्टो बनाम न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद जॉनी बेयरेस्टो
न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद जॉनी बेयरेस्टो

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में न्यूजीलैंड को हराना था और इसके लिए उन्हें दमदार शुरुआत की जरूरत थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने मिलकर इंग्लैंड को धुंआधार शुरुआत दिलाई औऱ पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े।

भले ही रॉय 60 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन बेयरस्टो ने अपना कहर जारी रखा। बेयरस्टो ने 99 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने स्कोरबोर्ड पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। बेयरस्टो की पारी इसलिए बेहद खास है क्योंकि इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला क्वार्टर फाइनल सरीखा था और सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें इस मुकाबले को हर हाल में जीतना था।

प्रेशर वाले मुकाबले में बेयरस्टो ने समझदारी भरी पारी खेली और भारत के खिलाफ शतक के बाद लगातार दूसरा शतक जड़ा।

Quick Links