#1 केन विलियमसन बनाम दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 242 का लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड ने स्कोर का पीछा करते हुए 12 रनों पर एक विकेट गंवा दिया था। केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन गप्टिल के आउट होते ही न्यूजीलैंड ने लगातार विकेट गंवाए।
32.2 ओवर में न्यूजीलैंड 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन विलियमसन के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। विलियमसन ने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (60) के साथ मिलकर स्कोर 228 रनों तक पहुंचाया।
अंतिम 7 गेंदों में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और विलियमसन स्ट्राइक पर थे। लुंगी एनगीडी की गेंद को थर्डमैन की तरफ स्टियर करके विलियमसन ने बाउंड्री हासिल की। जब न्यूजीलैंड को 5 गेंदों में 7 रन की जरूरत थी तो विलियमसन ने 1 छक्का और 1 चौका लगाकर अपना शतक पूरा करने के साथ ही न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मैच भी जिता दिया।