4 गेंदबाज जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए

T20I में यह रिकॉर्ड बनाने वाले चौथे गेंदबाज बने जेसन होल्डर
T20I में यह रिकॉर्ड बनाने वाले चौथे गेंदबाज बने जेसन होल्डर

क्रिकेट में किसी गेंदबाज के लिए सबसे शानदार पल वह होता है जब वह तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट हासिल करता है और उस गेंदबाज को हैट्रिक लेने की उपाधि दी जाती है। लेकिन हैट्रिक से बड़ा कारनामा चार गेंदों पर लगातार चार विकेट लेना होता है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में यह कारनामा चार बार हुआ है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ जेसन होल्डर (Jason Holder) ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल किया है, लेकिन उनसे तीन और गेंदबाजों ने यह बड़ी उपलब्धि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में हासिल कर चुके हैं, जिनमें लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga), राशिद खान (Rashid Khan) और कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) का नाम शामिल है।

4 गेंदबाज जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए

जेसन होल्डर vs इंग्लैंड, 2022

West Indies v England - T20 International Series Fifth T20I
West Indies v England - T20 International Series Fifth T20I

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में जेसन होल्डर ने लगातार चार गेंदों में 4 विकेट चटकाकर इतिहास बना दिया है। विंडीज की तरफ से टी20 हैट्रिक लेने वाले वह पहले गेंदबाज बने। जेसन होल्डर ने अपने चार विकेट के रूप में इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन, सैम बिलिंग्स, आदिल रशीद और शाकिब महमूद को आउट किया।

कर्टिस कैम्फर vs नीदरलैंड्स, 2021

कर्टिस कैम्फर ने पिछले टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ यह बड़ा कीर्तिमान हासिल किया था
कर्टिस कैम्फर ने पिछले टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ यह बड़ा कीर्तिमान हासिल किया था

आयरलैंड के युवा तेज गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने पिछले टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लगाते हुए बड़ा कीर्तिमान हासिल किया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने कॉलिन एकरमन, ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट, स्कॉट एडवर्ड्स और रुलोफ़ वैन डर मर्व के रूप में सभी चार विकेट लगातार झटके थे।

लसिथ मलिंगा vs न्यूज़ीलैंड, 2019

New Zealand v Sri Lanka - 3rd T20
New Zealand v Sri Lanka - 3rd T20

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने चार गेंदों पर चार विकेट लेने का कारनामा सबसे पहले वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने इस इतिहास को दोहराया था। साल 2019 में मलिंगा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार अहम विकेट अपने नाम किये।

राशिद खान vs आयरलैंड, 2019

यह इतिहास अफगानिस्तान के राशिद खान ने पहली बार रचा था
यह इतिहास अफगानिस्तान के राशिद खान ने पहली बार रचा था

यह कीर्तिमान अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में पहली बार किया था। उन्होंने देहरादून के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ चार गेंदों पर चार विकेट हासिल कर यह इतिहास पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now