Jhulan Goswami says Franchise League as Women's Cricket Future: फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट ने दुनियाभर में क्रिकेट को एक नया मुकाम दिया है। ऐसे में दोनों पुरुष और महिला क्रिकेट का तेजी से हो रहा विस्तार भी देखा जा सकता है। खासकर महिला क्रिकेट जो पहले महज कुछ टूर्नामेंट और सीरीज तक सीमित था, अब फ्रेंचाइजी लीग के विस्तार के साथ ही नई ऊंचाइयां छू रहा है। ऐसे में अब पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर और दिग्गज पेसर झूलन गोस्वामी ने फ्रेंचाइजी लीग पर भरोसा जताते हुए इसे महिला क्रिकेट का भविष्य बताया है।
बता दें कि आईपीएल समेत अन्य पुरुष लीग की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में वुमेंस बिग बैश लीग, भारत में वुमेंस प्रीमियर लीग और अब वुमेंस कैरिबियन लीग जारी है, जो कि सफलता के नित नए कीर्तिमान रच रही है। ऐसे में झूलन गोस्वामी का मानना है कि महिला क्रिकेट के विस्तार और विकास के लिए फ्रेंचाइजी लीग बेहद आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले के समय में यह चीजें सिर्फ पुरुष क्रिकेट तक ही सीमित थीं, लेकिन अब महिला क्रिकेट में भी इसका विस्तार हो गया है, जो कि भविष्य की योजनाओं को गति प्रदान करने में सहायक साबित होगा।
अपने विचारों को साझा करते हुए झूलन गोस्वामी ने खुशी जाहिर की और कहा कि आईसीसी को निरंतर रूप से इस ओर ध्यान देते हुए दुनियाभर में जारी फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, जिसके चलते महिला क्रिकेट को वैश्विक रूप से बढ़ावा मिल सके। ऐसे में जाहिर तौर पर दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ियों का फ्रेंचाइजी लीग में शामिल होने के चलते इसकी लोकप्रियता में भी भारी इजाफा हुआ है।
वुमेंस कैरिबियन लीग से जुड़ी हैं झूलन गोस्वामी
झूलन गोस्वामी अपने सफलतम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर के बाद अब नए खिलाड़ियों को तराश रही हैं। बता दें कि, महिला वनडे क्रिकेट में झूलन गोस्वामी के नाम सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद झूलन गोस्वामी वुमेंस प्रीमियर लीग में बतौर गेंदबाजी कोच मुंबई इंडियंस के लिए अपनी सेवाएं दे चुकी हैं और वर्तमान में वुमेंस कैरिबियन लीग की त्रिनिबागो नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी से बतौर मेंटर जुड़ी हुई हैं।