22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरुआत होगी। यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा। फैंस मेगा लीग के दौरान विश्व के तमाम क्रिकेटरों को एक्शन में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2024 के लिए कमेंटेटर्स और प्रेजेंटर्स के नामों की घोषणा कर दी है।
टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट जगत के कई बड़े खिलाड़ी कमेंटरी के जरिये फैंस को खेल से जुड़ी हर चीज के बारे में बताते नजर आएंगे। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन समेत तमाम क्रिकेटर्स के नाम शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, हरभजन सिंह, इरफान पठान जैसे अन्य भारतीय दिग्गज भी शामिल हैं।
IPL 2024 के लिए कमेंटेटर्स और प्रेजेंटर्स की पूरी लिस्ट
इंग्लिश कमेंटेटर्स: स्टीव स्मिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन, जैक कैलिस, टॉम मूडी, पॉल कॉलिंगवुड, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन, केविन पीटरसन, माइकल क्लार्क, संजय मांजरेकर, आरोन फिंच, इयान बिशप, निक नाइट, साइमन कैटिच, डैनी मॉरिसन, क्रिस मॉरिस, केटी मार्टिन, सैमुअल बद्री, ग्रीम स्वान, दीप दासगुप्ता, हर्षा भोगले, एम मबांगवा, अंजुम चोपड़ा, मुरली कार्तिक, डब्ल्यूवी रमन, नताली जर्मनोस, डैरेन गंगा, मार्क हॉवर्ड, रोहन गावस्कर।
हिंदी कमेंटेटर्स: हरभजन सिंह, इरफान पठान, अंबाती रायडू, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, वरुण आरोन, मिताली राज, मोहम्मद कैफ, संजय मांजरेकर, इमरान ताहिर, वसीम जाफर, गुरकीरत सिंह मान, उन्मुक्त चंद, विवेक राजदान, रजत भाटिया, रमन भनोट, दीप दासगुप्ता, पदमजीत सहरावत, जतिन सप्रू।
तमिल कमेंटेटर्स: के श्रीकांत, एस बद्रीनाथ, लक्ष्मीपति बालाजी, मुरली विजय, मुरुगन अश्विन, एन जगदीसन, आरजे बालाजी, यो महेश, मुथुरमन आर, केवी सत्यनारायणन, थिरुश कामिनी, भावना बालकृष्णन, सस्तिका राजेंद्रन।
तेलुगु कमेंटेटर्स: अंबाती रायडू, मिताली राज , एमएसके प्रसाद, वेणुगोपाल राव, टी सुमन, कल्याण कृष्ण डी, ज्ञानेश्वर राव, राकेश देव रेड्डी, डेनियल मनोहर, रवि राकले, शशिकांत अवुलपल्ली, एम आनंद श्रीकृष्ण, विंध्या मेदपति, गीता भगत।
कन्नड़ कमेंटेटर्स: विजय भारद्वाज, विनय कुमार, गुंडप्पा विश्वनाथ, जगदीश सुचिथ, एनसी अयप्पा, पवन देशपांडे, अखिल बालचंद्र, जीके अनिल कुमार, सुमेश गोनी, शशांक सुरेश, रूपेश शेट्टी, किरण श्रीनिवास, मधु मेलनकोडी।
मराठी कमेंटेटर्स: पॉल वल्थाटी, आदित्य तारे, नीलेश नातू, प्रसाद क्षीरसागर, सुनील वैद्य।
मलयालम कमेंटेटर्स: एस श्रीसंत, टीनू योहन्नान, शियास मोहम्मद, विष्णु हरिहरन, सीएम दीपक।
गुजराती कमेंटेटर्स: नयन मोंगिया, मनन देसाई, आकाश त्रिवेदी, किरत समानी, शैलेन्द्र सिंह जडेजा।
बंगाली कमेंटेटर्स: अशोक डिंडा, अभिषेक झुनझुनवाला, गौतम भट्टाचार्य, संजय बनर्जी, अरघा भट्टाचार्य।
प्रेजेंटर्स: मयंती लैंगर बिन्नी, जतिन सप्रू, तनय तिवारी, एरिन हॉलैंड, सुरेन सुंदरम, नशप्रीत कौर, स्वेशा सिंह, साहिबा बाली, ओशन शर्मा, पूरनजीत दासगुप्ता, व्रजेश हिरजी, सिमरन कौर, रौनक कपूर, ग्रेस हेडन, सोमंध डंगवाल, धीरज जुनेजा।