IPL 2020: आईपीएल में ट्रांसफर विंडो से दूसरी टीमों में जाने योग्य खिलाड़ियों की लिस्ट

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

इस साल आईपीएल का आधा सीजन पूरा हो गया है। हर टीम ने अपने आधे मैच यानी 7 मुकाबले खेले हैं। आईपीएल समाप्ति में अब तीस मैचों का सफर और बाकी है। 10 नवम्बर को आईपीएल का फाइनल मुकाबला होना है। ऐसे में एक ख़ास चीज यह है कि आधा सीजन आईपीएल का बीतने के बाद अगले पांच दिन तक ट्रांसफर विंडो खुली रहेगी। इसमें टीमें अपने खिलाड़ी बदल सकती हैं। हर टीम के पास पांच दिन तक यह मौका रहेगा कि वह अपने किस खिलाड़ी के बदले सामने वाली टीम से कौन सा खिलाड़ी चुनती है।

हालांकि दूसरी टीमों के साथ खिलाड़ियों को बदलने का एक पैटर्न और नियम है उसके अनुसार ही बदलाव किया जा सकता है। जिस टीम के खिलाड़ी ने दो या उससे कम मैच खेले हैं, उसे ही ट्रांसफर विंडो के जरिये दूसरी टीम में भेजा जा सकता है। दो से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी ट्रांसफर विंडो के लिए मान्य नहीं होते। यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि किन टीमों के खिलाड़ियों को ट्रांसफर विंडो से एक्सचेंज किया जाता है। ट्रांसफर विंडो के लिए योग्य खिलाड़ियों के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।

यह भी पढ़ें:आईपीएल में इस सीजन के 3 सबसे तूफानी बल्लेबाज

आईपीएल ट्रांसफर विंडो के लिए उपलब्ध खिलाड़ी

चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स - नारायण जगदीसन, कर्ण शर्मा, मिशेल सेंटनर, मोनू कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, आर। साई किशोर, जोश हेजलुवड, केएम आसिफ, इमरान ताहिर।

सनराइजर्स हैदराबाद - विजय शंकर, विराट सिंह, बी।संदीप, फैबियन एलेन, संजय यादव, बेसिल थम्पी, बिली स्टैनलेक, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, रिद्धिमान साहा।

कोलकाता नाइट राइडर्स - टॉम बेंटन, निखिल नाइक, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, एम। सिद्धार्थ, लॉकी फ‌र्ग्यूसन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - शाहबाज अहमद, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, पवन देशपांडे, एडम जैम्पा, मोहम्मद सिराज, डेल स्टेन, पवन नेगी, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, उमेश यादव।

मुंबई और दिल्ली के खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस - नाथन कूल्टर-नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय, धवल कुलकर्णी आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, मिचेल मैक्लैनेघन, क्रिस लिन, जयंत यादव, शेरफेन रदरफर्ड, अनमोलप्रीत सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स - कीमो पॉल, अजिंक्य रहाणे, संदीप लामिचाने, एलेक्स कैरी, आवेश खान, ललित यादव, डेनियल सैम्स, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा।

राजस्थान और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब - कृष्णप्पा गौतम, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, प्रभसिमरन सिंह, तजिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, हर्डस विल्जॉन, क्रिस गेल, हरप्रीत बरार, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन, दीपक हूडा।

राजस्थान रॉयल्स - अनिरुद्ध जोशी, एंड्रू टाई, आकाश सिंह, अनुज रावत, वरुण आरोन, ओशेन थॉमस, मयंक मार्कंडेय, डेविड मिलर, आकाश सिंह।

Quick Links