आईपीएल में बल्लेबाजों का खेल देखना दर्शकों को ज्यादा पसंद आता है। इसके अलावा आईपीएल में ज्यादा अहमियत बल्लेबाजों की ही मानी जाती है। गेंदबाज भी अगर थोड़ी बल्लेबाजी जानता है, तो उसे खेलने के लिए ऊपरी क्रम में भेज दिया जाता है। आईपीएल की यह सबसे बड़ी खासियत है। ऑल राउंडर की हैसियत रखने वाला खिलाड़ी अंतिम ग्यारह में आसानी से शामिल किया जाता है। पांड्या ब्रदर्स को उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं। दोनों भाई मुंबई इंडियंस के हर मुकाबले में मौजूद रहते हैं। इनके अलावा भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पारंगत होने के कारण टीम में जगह मिलती है।
इसके अलावा तूफानी खेल दिखाने वाले बल्लेबाज की भी अपनी अलग खासियत होती है। तेजी से खेलने वाले खिलाड़ियों को टीमों में इसलिए रखा जाता है ताकि वह गेंद खराब नहीं करे। उसके बल्ले से रन नहीं आएँगे, तो वह खिलाड़ी आउट होकर जल्दी पवेलियन लौट जाएगा लेकिन गेंद खराब करके आउट होने से टीम पर दबाव बढ़ता है और तूफानी खिलाड़ी कभी ऐसा नहीं होने देते। इस आर्टिकल में आईपीएल 2020 के तीन सबसे ज्यादा तूफानी खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है। इनका चयन स्ट्राइक रेट के आधार पर किया गया है।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
आईपीएल 2020 के 3 तूफानी बल्लेबाज
निकोलस पूरन
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जब शुरू में बेहतर प्रदर्शन किया था तब निकोलस पूरन को ज्यादा मौका नहीं मिला था। अंत में बल्लेबाजी करते हुए उनके बड़े शॉट ज्यादा देखने को नहीं मिले लेकिन जितना भी मौका मिला, इस खिलाड़ी ने प्रभावित किया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक पूरन ने 7 मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 212 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 177 का है। तूफानी खिलाड़ियों की लिस्ट में उन्हें तीसरा स्थान यहाँ मिला है। उनका खेल ऐसा ही होता है।
एबी डीविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सफलता में इस खिलाड़ी की भूमिका हर साल अहम होती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। एबी डीविलियर्स ने मौजूदा आईपीएल में अब तक 7 मैचों में 228 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 185 का है। एबी डीविलियर्स के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। तूफानी खिलाड़ियों की सूची में उनका दूसरा स्थान है।
किरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस के इस दिग्गज ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इस सीजन में की है। किरोन पोलार्ड इस आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों में अब तक शीर्ष पर हैं। उनका स्ट्राइक रेट 189 से भी ऊपर का है और यह सबसे ज्यादा है। किरोन पोलार्ड को मुंबई के लिए 7 मैचों में से 6 बार ही बल्लेबाजी का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 1 फिफ्टी की मदद से 174 रन बनाए हैं।