Full Refund Announced For Fans After Rain plays spoilsport : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में बारिश का खलल देखने को मिला है। लगातार बारिश की वजह से ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन केवल 13.2 ओवर ही डाले जा सके और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। बड़ी संख्या में फैंस इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे लेकिन बारिश ने उनका मजा किरकिरा कर दिया। फैंस इंतजार करते रहे लेकिन बारिश नहीं रुकी और इसी वजह से उन्हें निराश होना पड़ा।
फैंस के टिकटों के पैसों किए जाएंगे वापस
वहीं फैंस की इस निराशा को दूर करने के लिए अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब फैंस के टिकट के पूरे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे। खबरों के मुताबिक 30,145 फैंस के टिकटों का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा। यह खबर निश्चित तौर पर प्रशंसकों के लिए राहत भरी कही जा सकती है, क्योंकि उन्हें पहले दिन मैच का लुत्फ उठाने का मौका नहीं मिला और उनका समय भी बर्बाद हुआ। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से उन्हें जरूर खुशी मिलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमों के मुताबिक अगर मैच में 15 ओवर से कम डाले जाते हैं तो फिर फैंस को रिफंड मिलेगा।
दूसरे दिन भी बारिश कर सकती है मैच का मजा किरकिरा
आपको बता दें कि रविवार 15 दिसंबर को भी मैच में बारिश खलल डाल सकती है। ब्रिस्बेन में कल 25 प्रतिशत बारिश के आसार हैं लेकिन आसमान में काले बादल पूरे दिन छाए रह सकते हैं। ऐसे में तेज बारिश की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। भले ही बारिश की प्रेडिक्शन कम है लेकिन इसमें अचानक बदलाव भी हो सकता है। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि ब्रिस्बेन में खेल के पांचों दिन ही बारिश का अनुमान है और इसी वजह से संभावना है कि यह मुकाबला ड्रॉ हो जाए।
टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी है। अगर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो फिर इस मुकाबले में हर-हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मुकाबला ड्रॉ होने पर भारत को झटका लग सकता है।