इंग्‍लैंड के क्रिकेटर ने अजीम रफीक के खिलाफ नस्‍लीय शब्‍द उपयोग करने की बात स्‍वीकारी

गैरी बैलांस को पछतावा है कि उन्‍होंने रफीक के खिलाफ नस्‍लीय शब्‍दों का उपयोग किया
गैरी बैलांस को पछतावा है कि उन्‍होंने रफीक के खिलाफ नस्‍लीय शब्‍दों का उपयोग किया

इंग्‍लैंड (England Cricket team) और यॉर्कशायर (Yorkshire) के बल्‍लेबाज गैरी बैलांस (Garry Ballance) ने बताया कि वो उनमें से एक हैं, जिन्‍होंने अपने पूर्व यॉर्कशायर टीम साथी अजीम रफीक (Azeem Rafiq ) के खिलाफ नस्‍लीय शब्‍द का उपयोग किया था। बैलांस ने कहा कि उन्‍हें इस बात का गहरा पछतावा है कि उन्‍होंने ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ शब्‍द का उपयोग किया, जिस रफीक को वो अपना करीबी दोस्‍त और क्रिकेट में समर्थक मानते हैं।

रफीक ने यॉर्कशायर के खिलाफ पिछले साल अगस्‍त में नस्‍लवादी टिप्‍पणी के आरोप लगाए थे। क्‍लब द्वारा तैयार की गई स्‍वतंत्र रिपोर्ट ने ध्‍यान दिया कि वह नस्‍लीय टिप्‍पणी और छेड़छाड़ से गुजरे। हालांकि, यॉर्कशायर ने कहा कि उनकी आंतरिक जांच में सामने आया कि किसी कर्मचारी, खिलाड़ी या कार्यकारी के खिलाफ कार्रवाई या एक्‍शन नहीं लिया जाएगा।

बैलांस ने अपने बयान में लिखा, 'ईमानदारी से कहूं, मुझे बहुत पछतावा है कि युवा उम्र में मैंने बहुत खराब भाषा का प्रयोग किया। स्‍वतंत्र कार्रवाई में सभी सबूतों को सुनने के बाद स्‍वीकार किया कि भाषा का कुछ हिस्‍सा दोस्‍तों के बीच होने वाले मजाक पर आधारित था और इससे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना थी। रफीक के साथ मेरी दोस्‍ती काफी गहरी है और मुझे दुख है कि वो यहां आ पहुंची है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'चूकि हम इतने करीबी दोस्‍त हैं और काफी समय साथ बिताया है तो हम एक-दूसरे को निजी तौर पर बातें कहते हैं, तो कि स्‍वीकार्य नहीं। अगर ऐसी रिपोर्ट दी जाती कि मैंने नस्‍लीय टिप्‍पणी की तो मैंने स्‍वतंत्र कार्रवाई में स्‍वीकार किया कि मैंने ऐसा किया और इसका मुझे पछतावा है।'

मैं रफीक की काफी चिंता करता हूं: गैरी बैलांस

गैरी बैलांस ने आगे कहा, 'मैं ऐसे शब्‍द या बयान कहकर रफीक की इज्‍जत नहीं गिराना चाहता था, जो उन्‍होंने मेरे बारे या अन्‍य लोगों के बारे में कहा। मगर मैं यहां स्‍पष्‍ट कर देना चाहता हूं कि वो ऐसी स्थिति थी, जहां दोस्‍तों के बीच इस तरह की भाषा में बात की जाती है। मुझे नहीं पता था कि उसे यह सहन नहीं है। मुझे पछतावा है कि ऐसी बातचीत हुई और मैं समझ सकता हूं कि रफीक को इससे काफी दिक्‍कत हुई होगी। अगर मुझे पता होता कि उन्‍हें इससे तकलीफ होती है तो मैं ऐसी बातें करना कब का छोड़ देता। वो क्रिकेट में मेरा करीबी साथी है और मैं उसकी चिंता करता हूं।'

ध्‍यान हो कि यॉर्कशायर क्‍लब ने अपने बयान में कहा कि स्‍वतंत्र पैनल द्वारा मामले में देखी गई रिपोर्ट की प्रति रोजगार न्‍यायाधिकरण और ईसीबी को जमा कर दी गई है। क्‍लब ने कहा कि वो ईसीबी के साथ अजीम रफीक द्वारा उजागर की गई चिंता की जांच में काम कर रहा है और वो विविधता के मुद्दों पर ईसीबी के साथ काम करने का इच्छुक है।

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications