शाहीन अफरीदी को लेकर चिंता में पड़े पाकिस्तान के कोच, गैरी कर्स्टन ने दिया बड़ा बयान

gary kirsten slams pcb shaheen afridi workload last 18 months
गैरी कर्स्टन ने शाहीन आफरीदी को लेकर दिया बड़ा बयान (Photo Credit: getty images)

Gary Kirsten Slams PCB Over Shaheen Afridi: पाकिस्तान में जारी चैंपियंस वनडे कप 2024 के दौरान कई अंतर्राष्ट्रीय पाक खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट की हिस्सा हैं। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद गैरी कर्स्टन का मैच के दौरान दिया गया एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। गैरी कर्स्टन ने अपने इस बयान में पाकिस्तानी पेसर शाहीन आफरीदी का जिक्र करते हुए पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) की जमकर आलोचना की है। पैंथर्स और लॉयन्स के बीच सोमवार 16 सितंबर को खेले गए मुकाबले में शाहीन आफरीदी लॉयन्स टीम की कप्तानी करते नजर आए।

Ad

गैरी कर्स्टन 2011 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके हैं तथा इसके अलावा वह वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (सफेद गेंद क्रिकेट) के कोच हैं, जिसके चलते वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बेहद करीब से पहचानते हैं। ऐसे में चैंपियंस वनडे कप 2024 मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद गैरी कर्स्टन ने दूसरे कमेंटेटर सलमान बट से बातचीत करते हुए शाहीन आफरीदी की गेंदबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि-

मैनें बीते दिन शाहीन आफरीदी को लेकर एक बेहद डरावना स्टैट देखा। शाहीन ने पिछले 18 महीने में दुनिया के किसी अन्य तेज गेंदबाज की तुलना में 3 गुना अधिक गेंदबाजी है। यह एक बेहतर संसाधन का बिल्कुल भी अच्छा उपयोग नहीं है। इस तरह से आप किसी न किसी प्वाइंट पर उसे पूरी तरह से थका देंगे।

अपने इस बयान में गैरी कर्स्टन ने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते हुए शाहीन आफरीदी को बगैर आराम दिए लगातार उनसे गेंदबाजी कराने की जमकर आलोचना की है। गैरी के मुताबिक यदि शाहीन आफरीदी पाकिस्तान के लिए अधिक समय तक उपलब्ध रहना चाहते हैं, तो उन्हें पर्याप्त आराम करने की भी बेहद जरूरत है।

Ad

पाकिस्तान के लिए 150 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं Shaheen Afridi

शाहीन आफरीदी ने अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद साल 2018 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। इस दौरान वह पाकिस्तान के लिए 30 टेस्ट, 53 वनडे और 70 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। शाहीन आफरीदी ने टेस्ट में कुल 115 विकेट, वनडे में 104 और टी20 क्रिकेट में 96 विकेट लिए है। इस दौरान शाहीन आफरीदी लगातार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले सहित लीग और घरेलू क्रिकेट खेलते देखे जाते रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rajat Verma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications