भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कप्तान कोहली ने तीसरे दिन के खेल में जिस तरह का व्यवहार दिखाया उसकी गौतम गंभीर ने काफी आलोचना की है। गंभीर के मुताबिक विराट कोहली ने काफी अपरिपक्कवता दिखाई।
दरअसल साउथ अफ्रीका की पारी के 21वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर डीन एल्गर को फील्ड अंपायर ने पगबाधा आउट करार दिया। हालांकि एल्गर ने इस फैसले को रिव्यू किया। रीप्ले में दिखा कि गेंद एकदम स्टंप के ऊपर से निकल रही थी और इसी वजह से ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा। कप्तान विराट कोहली और भारतीय टीम के सभी फील्डर्स को इस टेक्नॉलजी पर विश्वास ही नहीं हुआ। फील्ड अंपायर मरायस इरास्मस भी इस पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि गेंद इतनी बाउंस हो जाएगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ब्रॉडकास्टर्स पर भी निशाना साधा और कहा कि बॉल ट्रैकिंग सही नहीं थी। विराट कोहली ने इसके बाद प्रोटियाज टीम को स्लेज किया। स्टंप माइक पर भी जाकर उन्होंने तीखी बातें कहीं।
विराट कोहली को इस तरह से रिएक्ट नहीं करना चाहिए था - गौतम गंभीर
हालांकि गौतम गंभीर ने विराट कोहली के इस तरह के व्यवहार की काफी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान से आप इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं करते हैं। विराट कोहली ने स्टंप माइक के पास जाकर जो कुछ भी किया वो काफी खराब व्यवहार है। इंटरनेशनल कप्तान से आप इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं, क्योंकि तकनीक आपके हाथ में नहीं है। जब मयंक अग्रवाल को डीआरएस के दौरान नॉट आउट करार दिया गया था तो डीन एल्गर ने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
दिन का खेल समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने भी विवादित डीआरएस को लेकर बयान दिया और कहा कि इस फैसले के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई क्योंकि उनके बॉडी लैंग्वेज से इसका पता चल रहा था।