'उनकी आक्रामकता और जीत का जज्बा...'- ब्रेट ली ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाए जाने के फायदे बताए 

गौतम गंभीर और ब्रेट ली (Photo Credit: Gautam Gambhir Instagram)
गौतम गंभीर और ब्रेट ली (Photo Credit: Gautam Gambhir Instagram)

Brett Lee statement on Team India new head coach Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत (Team India) के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व क्रिकेटर टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

Ad

42 वर्षीय गंभीर ने हाल ही में अपनी मेंटरशिप में केकेआर को आईपीएल 2024 का टाइटल जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद से गंभीर के टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनने की खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं। गंभीर की नियुक्ति पर बोलते हुए ब्रेट ली ने टीम को एकजुट करने की उनकी क्षमता के लिए उनकी सराहना की और कहा कि गंभीर के कोच होने से टीम सुरक्षित हाथों में है।

गंभीर की आक्रामकता और जीतने का रवैया भारत की मदद करेगा- ब्रेट ली

टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली इस संदर्भ में बात करते हुए कहा, 'जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने (गौतम गंभीर) शानदार काम किया है। केकेआर के साथ इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। वह हमेशा अपने खेल के शीर्ष पर रहे हैं। वह अपने खिलाड़ियों को एकजुट करने और अपनी टीम को एक साथ जोड़ने का तरीका ढूंढ़ लेते हैं। वह एक ठोस संरचना बनाते हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उनकी आक्रामकता और जीतने का रवैया भारत की मदद करेगा। वह एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके हैं। गौतम गंभीर के कोच होने से भारत सुरक्षित हाथों में है।'

Ad

गौरतलब हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग करने का गंभीर को कोई अनुभव नहीं है। हालांकि, इससे पहले वह आईपीएल में एलएसजी और केकेआर के लिए मेंटर की भूमिका जरूर निभा चुके हैं। इस दौरान उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा।

बतौर कोच अब गंभीर के सामने युवा और सीनियर खिलाड़ियों को मैनेज करने की चुनौती होगी। इसके अलावा टीम इंडिया उनकी कोचिंग में आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जैसे टूर्नामेंट जीतने का प्रयास भी करेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications