Gautam Gambhir Big Advice To Indian Team Players : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अगर पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को छोड़ दें तो बाकी हर एक मैच में टीम जूझती हुई नजर आई। खासकर बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया। इसी वजह से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि अगर डोमेस्टिक सीजन के दौरान भारतीय खिलाड़ी खाली रहते हैं तो फिर उन्हें रणजी ट्रॉफी में जरूर खेलना चाहिए। गंभीर के मुताबिक रणजी ट्रॉफी को प्राथमिकता देना जरूरी है।
दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। अगर यशस्वी जायसवाल और कुछ हद तक ऋषभ पंत को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए नजर आए। विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला तो पूरी तरह से खामोश रहा और इसी वजह से इन्हीं दोनों प्लेयर्स पर ही ज्यादा सवाल उठ रहे हैं। यहां तक कि इनके संन्यास की भी डिमांड फैंस ने की।
हर खिलाड़ी को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना चाहिए - गौतम गंभीर
वहीं गौतम गंभीर का मानना है कि अगर भारतीय खिलाड़ियों को अपने परफॉर्मेंस में सुधार लाना है तो फिर उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए। सिडनी टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कहा,
मैं हमेशा से चाहता हूं कि हर कोई डोमेस्टिक क्रिकेट में खेले। डोमेस्टिक क्रिकेट को काफी ज्यादा अहमियत दिए जाने की जरूरत है। ना केवल एक मैच बल्कि अगर खिलाड़ी उपलब्ध हैं और उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में खेलना है तो फिर हर किसी को जितना हो सके डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए। अगर आप घरेलू क्रिकेट को उतना महत्व नहीं देंगे तो फिर टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतरीन प्लेयर नहीं मिल पाएंगे।
वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रोहित और विराट को अच्छी तरह से पता है कि उन्हें क्या करना है। गंभीर ने कहा कि ये खुद फैसला करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या बेस्ट है। ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक करने के लिए मैं हर किसी के साथ ईमानदार रहुंगा।