भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के सेंचूरियन टेस्ट मैच में आउट होने के तरीके को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के आउट होने पर जितना हो - हल्ला मचाया जा रहा है वो सही नहीं है। गंभीर ने कोहली को एक जबरदस्त क्रिकेटर बताया है।
सेंचूरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अपना बल्ला अड़ा बैठे और आउट हो गए। उन्होंने 94 गेंदों का सामना किया और 35 रन बनाए लेकिन एक बाहर जाती गेंद पर पवेलियन लौट गए। वहीं दूसरी पारी में भी वो उसी तरह से आउट हुए। दूसरी पारी में कोहली ने 18 रन बनाए।
विराट कोहली को ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए - गौतम गंभीर
विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उसकी काफी आलोचना हुई। उनके आउट होने के तरीके पर काफी सवाल उठाए गए। हालांकि गंभीर ने कहा है कि इसको लेकर ज्यादा बातचीत नहीं होनी चाहिए।
टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम में गौतम गंभीर ने कहा "पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उसके बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है। मेरे हिसाब से अनावश्यक रूप से इस पर विवाद खड़ा किया जा रहा है। विराट कोहली ने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं और उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ने की जरूरत है।"
आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ सालों से खामोश है। वो उस तरह से रन नहीं बना पाए हैं जिसके लिए जाने जाते हैं। कप्तान कोहली से टीम इंडिया को अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद है और उनसे उसी तरह के शतकीय पारी की उम्मीद होगी जैसा वो पहले खेलते थे।