मैदान में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना व्यवहार पर भड़के गौतम गंभीर, दी तीखी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - Asia Cup
इंडिया-पाकिस्तान मैच को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जब भी मुकाबला होता है तो उसमें काफी राइवलरी होती है और खिलाड़ियों में आपस में भी ये राइवलरी काफी देखने को मिलती है। हालांकि अब इंडिया-पाकिस्तान के बीच जो मुकाबले होते हैं उसमें ये राइवलरी कम ही देखने को मिलती है। खिलाड़ियों के बीच मैदान में काफी दोस्ताना माहौल देखने को मिलता है। वहीं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि मैदान में कोई भी दोस्ती-यारी नहीं होनी चाहिए। मैच के बाद आप चाहे जो करें लेकिन मैदान में वो राइवलरी होनी चाहिए।

एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले खिलाड़ियों का एक वीडियो सामने आया था जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे। वहीं बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद भी विराट कोहली और रोहित शर्मा को पाकिस्तानी प्लेयर्स से बात करते हुए देखा गया।

मैदान में कोई दोस्ती-यारी नहीं होनी चाहिए - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक मैदान में खेलते वक्त खिलाड़ियों को उस राइवलरी का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

जब आप मैदान में अपनी नेशनल टीम के लिए खेलते हैं तो फिर अपनी दोस्ती-यारी को मैदान के बाहर छोड़कर आना चाहिए। गेम फेस होना जरूरी है। दोस्ती बाहर रहनी चाहिए। दोनों ही टीमों के प्लेयर्स में वो आक्रामकता होनी चाहिए। छह-सात घंटे की क्रिकेट के बाद आप भले ही दोस्ताना माहौल बनाएं क्योंकि वो छह-सात घंटे काफी अहम होते हैं। आप ना सिर्फ खुद बल्कि अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं। इन दिनों आप देखते हैं कि खिलाड़ी एक दूसरे की पीठ थपथपाते हैं और आपस में बात करते हैं लेकिन कुछ सालों पहले तक ऐसा नहीं होता था। इसमें फ्रेंचाइज क्रिकेट का बहुत बड़ा रोल रहा है, क्योंकि सभी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ काफी खेलने लगे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now