गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर किया अहम खुलासा, 'हिटमैन' की तारीफ में पढ़े कसीदे

Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Net Sessions - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Gautam Gambhir Statement on Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपने जोरदार प्रदर्शन के जरिए फाइनल में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने से महज एक जीत दूर है। हालांकि, चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड को मात देनी होगी। 9 मार्च को होने वाले इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और हिटमैन को एक बेहतरीन इंसान बताया।

Ad

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के साथ संबंध पर दी अहम प्रतिक्रिया

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कुछ महीने पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद, ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि रोहित और गंभीर के बीच कुछ भी ठीक नहीं है और दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में अहम प्रतिक्रिया दी है, जिसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है। रोहित के संदर्भ में बात करते हुए गंभीर ने कहा,

"रोहित को कप्तान के तौर पर भूल जाइए। मेरा उनके साथ शानदार संबंध रहा है। मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन इंसान हैं और यही बात मायने रखती है। जब आप एक अच्छे इंसान होते हैं, तो आप एक अच्छे लीडर बन जाते हैं। इसीलिए मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काफी कुछ हासिल किया है और टी20 वर्ल्ड कप भी जीता है। लेकिन वे इतिहास हैं। अब हमारे सामने एक नई चुनौती है। उम्मीद है कि वह न केवल बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से बल्कि एक ने लीडर के रूप में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।"

गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक लाजवाब प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि उसे टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को रौंदा था। इसके बाद, पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में कामयाब होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications