गौतम गंभीर उस खिलाड़ी का नाम है जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। क्रिकेट में बेहतरीन करियर के बाद राजनीति में भी उनका रुतबा और काम वैसा ही है। गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए कई मौकों पर अपनी बल्लेबाजी से शानदार काम किया है। वह बात और है कि उनके बेहतरीन खेल के बाद भी श्रेय उतना नहीं मिला। गौतम गंभीर ने दिग्गज टीमों के गेंदबाजों के खिलाफ भी सहजता से बल्लेबाजी की और अपना लोहा मनवाया।
कई बार मैदान पर उनकी आक्रामकता तीखी प्रतिक्रिया में भी बदली लेकिन अपने खेल से उन्होंने उन सभी कहानियों पर पर्दा डाल दिया। बड़े टूर्नामेंट में उनका बल्ला और भी बेहतर बोलता था। कुछ मौकों पर यह देखने को भी मिला है। यही कारण है कि बेस्ट भारतीय खब्बू बल्लेबाजों की लिस्ट में गौतम गंभीर का नाम भी होता है। गौतम गंभीर का आज 39 वां जन्मदिन है और इस लेख में उनके बल्ले से निकली तीन टॉप पारियों का जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें:आईपीएल में इस सीजन के 3 सबसे तूफानी बल्लेबाज
गौतम गंभीर की 3 बेस्ट पारियां
75 रन, 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली गई इस पारी को कौन भूल सकता है। गौतम गंभीर ने एक छोर पकड़कर बल्लेबाजी की और 75 रनों की पारी खेली। इस पारी के कारण भारत को महज 5 रन से इस वर्ल्ड कप में जीत मिली। गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया।
137, नेपियर टेस्ट, 2009
इस मैच में भारत पर पारी से हार का खतरा था और टीम फॉलोऑन भी खेल रही थी। गौतम गंभीर ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की परेशानी का कारण बन गए। अपने अडिग इरादों से खेलते हुए 137 रन उन्होंने बनाए और भारत ने मैच भी बचा लिया। इस पारी को आज भी याद किया जाता है।