Gautam Gambhir dubs Rohit Sharma as general of team india: टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं, भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने इंटरव्यू के दौरान कुछ जानकारियां साझा की है और बताया कि उनका किस तरह का रवैया टीम के साथ रहने वाला है। गंभीर ने इस बात पर विशेष जोर दिया है कि कप्तान रोहित शर्मा की क्या भूमिका टेस्ट मैच के दौरान होने वाली है। पूरी तरह से रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि मैदान पर कप्तान एक जनरल के तौर पर कार्य करता है।जियो सिनेमा से खास बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा-जब मैं खेल रहा था और मेंटरिंग कर रहा था तब मैं हमेशा इस बात पर यकीन करता था कि टीम हमेशा कप्तान की होती है। मैं और पूरा सपोर्ट स्टाफ टीम की मदद करने के लिए तैयार है, हम हर संभव कप्तान की मदद करते हैं और कई बार ऐसा भी होगा कि हम किसी चीज से असहमत भी होंगे। लेकिन अंतिम फैसला कप्तान के हाथ में होगा, क्योंकि वह टीम का जनरल है।रोहित शर्मा टीम के लीडर हैं - गौतम गंभीरसबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे इरादे, मंशा और हमारा दिल अक्सर सही जगह पर होता है। हम जो निर्णय एक साथ लेते हैं वह टीम के हित में होगा और हमें लगता है कि बुरे निर्णयों की तुलना में अधिक अच्छे निर्णय होंगे। हम सभी जानते हैं कि रोहित किस तरह के नेता हैं, वह किस तरह के इंसान हैं और किस तरह के व्यक्ति हैं। मेरा हमेशा यह मानना रहा है कि एक अच्छा इंसान ही एक बेहतरीन नेता बन सकता है। इसलिए वह एक महान व्यक्ति हैं। ड्रेसिंग रूम में उनका बहुत सम्मान है और यह एक नेता का पहला और महत्वपूर्ण गुण है। View this post on Instagram Instagram Postरोहित शर्मा के साथ रिश्ते को लेकर हेड कोच ने कहा,मुझे रोहित के अंदर वही सब दिखता है, जो मुझे खेलने के दौरान दिखता था और उम्मीद है यह जारी रहेगा। रोहित की जिम्मेदारियों के संबंध में उनका मानना है कि टीम सबसे पहले है। जब हम खेलते थे तब हमारा रिश्ता शानदार था, उस समय भी वो एक महान इंसान थे और आगे भी इसी तरह बना रहेगा। क्योंकि ये हमारे और केवल रोहित के बारे में नहीं है, बल्कि यह ये भारतीय क्रिकेट के बारे में है और भारतीय क्रिकेट को चाहने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी जिम्मेदारी है।