गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स से देंगे इस्तीफा ! अपनी पुरानी टीम में कर सकते हैं वापसी

गौतम गंभीर (Photo Credit - IPLT20)
गौतम गंभीर (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2024 (IPL) में अभी काफी समय है लेकिन इसके बावजूद लगातार बदलावों का दौर जारी है। खबरों के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा गया है कि गौतम गंभीर शायद अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का दोबारा हिस्सा बन सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जब आईपीएल डेब्यू किया था तो उन्होंने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया था। एंडी फ्लावर टीम के हेड कोच नियुक्त किए गए थे। पहले दोनों ही सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का परफॉर्मेंस अच्छा रहा और टीम प्लेऑफ तक पहुंची। हालांकि एंडी फ्लावर की टीम से विदाई हो चुकी है और उनकी जगह पर जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाया गया है। वहीं भारत के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को लखनऊ सुपर जायंट्स का रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।

'गौतम गंभीर भी LSG छोड़ने को तैयार' - सोर्स

ऐसे में खबरें ये आ रही हैं कि एंडी फ्लावर के बाद अब गौतम गंभीर भी लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ सकते हैं। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक एक सोर्स ने उन्हें बताया,

मैं इतना ही कह सकता हूं कि एंडी के बाद अब गौतम गंभीर भी एलएसजी छोड़ने को तैयार...बस इससे आगे और पीछे मुझसे कुछ मत पूछिएगा।

वहीं दैनिक जागरण की रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि जब इस बारे में लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर संजीव गोयनका से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। खबरों के मुताबिक गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ संपर्क में हैं और एलएसजी से इस्तीफा देने के बाद वो अपनी पुरानी टीम में वापस लौट सकते हैं। गंभीर की ही कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल का टाइटल जीता था, ऐसे में उनकी घर वापसी हो सकती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications