गौतम गंभीर ने विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच देने पर उठाए सवाल, कहा इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था ये अवॉर्ड

Sri Lanka Asia Cup Cricket
विराट कोहली ने बेहतरीन शतक लगाया

पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त पारी खेलने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसको लेकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच दिए जाने पर सवाल उठाए हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं सेलेक्ट किया जाना चाहिए था और कुलदीप यादव को ये अवॉर्ड मिलना चाहिए था। गंभीर के मुताबिक कुलदीप ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। कोहली ने 94 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। वहीं दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 8 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को क्रीज पर खड़े होने का मौका ही नहीं दिया।

गौतम गंभीर ने की कुलदीप यादव की जमकर तारीफ

गौतम गंभीर का मानना है कि जिस तरह से कुलदीप यादव ने गेंदबाजी की उसे देखते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड उन्हें मिलना चाहिए था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मेरे लिए कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच होने चाहिए थे। उनसे आगे आप नहीं देख सकते हैं। मुझे पता है कि विराट कोहली ने शतक लगाया, केएल राहुल ने शतक लगाया, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। लेकिन इस तरह की परिस्थितियों में जहां पर गेंद सीम और स्विंग हो रही थी तब कोई 8 ओवर में 5 विकेट लेता है और खासकर पाकिस्तान के खिलाफ जो स्पिन को काफी अच्छी तरह खेलते हैं तो फिर ये गेम चेंजिंग मोमेंट है। अगर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होता तो समझ में आता कि वो स्पिन को उतना अच्छा नहीं खेल पाते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now