आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ऑक्शन से पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर ने कहा है कि ऑक्शन में सीएसके को ज्यादा गैप भरने की जरुरत नहीं है क्योंकि उन्होंने अपना कोर ग्रुप बरकरार रखा है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि सीएसके उमेश यादव के लिए बोली लगा सकती है।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स को ऑक्शन में ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया है और राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा को ट्रेड कर लिया है।
ये भी पढ़ें: चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा बल्ला हाथ से छूटने की वजह से हुए आउट
गंभीर ने कहा " सीएसके को ज्यादा गैप भरने की जरुरत नहीं है। पिछला सीजन भले ही उनके लिए अच्छा नहीं रहा था लेकिन मेरे हिसाब से उनका कोर मजबूत है। सुरेश रैना वापस आ गए हैं और राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड के जरिए रॉबिन उथप्पा भी आ गए हैं। इस वक्त उनकी बैटिंग काफी मजबूत लग रही है। सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू और एम एस धोनी के अनुभव की वजह से सीएसके का इंडियन बैटिंग लाइन-अप काफी मजबूत है।"
सीएसके उमेश यादव को आईपीएल नीलामी में खरीद सकती है - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने आगे कहा "चेन्नई सुपर किंग्स के पास रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी हैं जो लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इसलिए शायद वो एक ऑफ स्पिनर के तौर पर कृष्णप्पा गौतम का चयन करना चाहें क्योंकि उन्होंने हरभजन सिंह को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा वो ड्वेन ब्रावो का बैकअप भी तलाशना चाहेंगे क्योंकि एम एस धोनी ऑलराउंडर्स पर काफी ज्यादा भरोसा करते हैं। इसके अलावा वो शायद एक भारतीय तेज गेंदबाज को भी खरीदना चाहें और वो उमेश यादव हो सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के बाद बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया