पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पंत अपने इस शतक को काफी लंबे समय तक याद रखेंगे।
ऋषभ पंत ने केपटाउन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जबरदस्त शतक लगाया। वो ऐसे समय में बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी। पंत ने 139 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली और टीम को 200 के करीब पहुंचाया। अगर दूसरे छोर से उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ मिलता तो वो और लंबी पारी खेल सकते थे और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जा सकते थे।
ऋषभ पंत ने दबाव में आकर बेहतरीन पारी खेली - गौतम गंभीर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत की बेहतरीन पारी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज का विदेशों में ये सबसे बेहतरीन शतकों में से एक है। जिस तरह की परिस्थितियां टीम की थी, कि भारतीय टीम पहले दो ओवर में दो विकेट गंवा चुकी थी। ऐसा नहीं था कि जब वो क्रीज पर आए तो प्लेटफॉर्म उनके लिए सेट हो चुका था। अगर पंत उस वक्त आउट हो गए होते तो शायद गेम एकतरफा हो जाता। इसके बावजूद उन्होंने काफी अटैकिंग तरीके से शतक लगाया। उनकी पारी में कंट्रोल था और वो आखिर तक क्रीज पर टिके रहे।
आपको बता दें कि केपटाउन टेस्ट मैच में भारत से मिले 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है। तीसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 101 रन बनाए। कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जीत के लिए अब दक्षिण अफ्रीका को 111 रन और चाहिए।