Gautam Gambhir on IPL 2025 Retentions: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी सप्ताह में होना है लेकिन उससे पहला आज (31 अक्टूबर) शाम 5 बजे तक सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सब्मिट करनी है। इसी वजह से क्रिकेट फैंस में आईपीएल की ही चर्चा हो रही है कि कौन से खिलाड़ी रिटेन होंगे और किनकी छुट्टी होगी। इन सब के बीच टीम इंडिया मुंबई में है, जहां उसे शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलना है। सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम की नजर किसी तरह जीत हासिल करने पर होगी। कुछ ऐसा ही लक्ष्य टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का भी है।
गौतम गंभीर ने जुलाई में इसी साल भारत की कोचिंग संभाली थी लेकिन उनका अभी तक का कार्यकाल खास अच्छा नहीं रहा। इस दौरान भारत का श्रीलंका में वनडे सीरीज जीतने का सिलसिला खत्म हुआ और अब घर पर 12 साल से टेस्ट सीरीज ना हारने की विनिंग स्ट्रीक भी टूट गई। उनके ऊपर न्यूजीलैंड टीम को किसी तरह मुंबई में हराने की चुनौती होगी, भारत का सूपड़ा साफ करने को देख रही होगी।
आईपीएल रिटेंशन को लेकर क्या बोले गौतम गंभीर?
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए गौतम गंभीर ने साफ़ कर दिया कि उन्हें आईपीएल रिटेंशन की परवाह नहीं और उनका पूरा ध्यान कल से शुरू होने वाले टेस्ट मैच पर है। गंभीर ने कहा:
"इससे मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता है। मुझे लगता है कि कल का मामला भारतीय क्रिकेट से जुड़ा है। यह कल होने वाले टेस्ट मैच के बारे में है। आईपीएल का मुझसे कोई लेना-देना नहीं।"
बता दें कि हाल ही में गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर इस बात के लिए भी ट्रोल किया गया था कि उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की हर्षित राणा को अनकैप्ड प्लेयर बनाकर मदद की। अगर हर्षित का बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू हो जाता तो फिर केकेआर उन्हें 4 करोड़ में रिटेन नहीं कर पाती। इसी वजह से सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि गंभीर ने जानबूझकर अपनी पूर्व आईपीएल टीम को फायदा पहुंचाया। अब इस तरह के दावों में कितनी सच्चाई है, वो तो गंभीर ही बता सकते हैं।