Gautam Gambhir hits hard on critics: भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर आलोचकों पर जमकर बरसे हैं। लगातार कई टीमों की ओर से यह सुनने को मिल रहा था कि दुबई में ही पूरा टूर्नामेंट खेलना भारत के लिए बहुत बड़ा एडवांटेज है। अब जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े आराम से हराते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया तब टीम के हेड कोच गंभीर ने आलोचकों को जवाब देना उचित समझा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था जिसके बाद उनके सारे मैच दुबई में शेड्यूल कराए गए थे।
गंभीर ने कहा, हमें क्या एडवांटेज मिला है? हमने इस स्टेडियम के अंदर एक भी दिन प्रैक्टिस तक नहीं की है। हमने आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस की है। वहां और यहां की परिस्थितियों में 180 डिग्री का अंतर है। अगर आप यहां और वहां की विकेटों को देखते हैं तो बहुत बड़ा अंतर दिखाई देगा। कुछ लोगों की आदत हमेशा शिकायत करने वाली होती है। मुझे लगता है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारे पास कोई भी एडवांटेज नहीं है।
भारत के ग्रुप में मौजूद टीमों को उनसे मैच खेलने के लिए दुबई आना पड़ा था। इस तरह से उन्हें पाकिस्तान और दुबई के बीच में मैचों के बीच यात्रा करनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला दुबई में आकर भारत के खिलाफ खेला और अब वह सेमीफाइनल खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं। सेमीफाइनल में जो भी टीम जीतेगी वह फिर दुबई आएगी क्योंकि फाइनल मुकाबला उन्हें यही खेलना होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक भारत से कोई मैच नहीं खेला है इसके बावजूद उन्हें दुबई आना पड़ा था। हालांकि उन्होंने अपनी यात्रा को लेकर कोई शिकायत नहीं की है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेले थे, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल खेलने के लिए दुबई आना पड़ा। दुबई की परिस्थितियों से संभवतः तालमेल बैठाने में उन्हें समस्या हुई और यही वजह है कि सेमीफाइनल में उनकी टीम बहुत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए चेज मास्टर विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।