Mahela Jayawardene, Gautam Gambhir Indian Team Head Coach : भारतीय टीम के अगले हेड कोच को लेकर लगातार कवायद जारी है। कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स के नाम सामने आ रहे हैं कि कौन कोच बन सकता है। इसी बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्द्धने का नाम भी सामने आया है कि उनसे भी बातचीत चल रही है। हालांकि खबरों के मुताबिक इस रेस में गौतम गंभीर सबसे आगे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही टीम इंडिया के नए कोच को लेकर कवायद शुरु हो गई है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप तक ही है और इसी वजह से बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस बार पूरी संभावना जताई जा रही है कि कोई विदेशी ही टीम इंडिया का अगला हेड कोच बन सकता है। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग बीसीसीआई के रडार पर हैं। इसके अलावा जस्टिन लैंगर को लेकर भी खबर आई थी कि वो भी रेस में हैं।
महेला जयवर्द्धने के नाम पर भी चर्चा
वहीं अब खबर आ रही है कि महेला जयवर्द्धने भी इस रेस में आ गए हैं। वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कोचिंग कर चुके हैं और टीम उनकी कोचिंग में काफी सफल रही थी। हालांकि अभी भी रेस में पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ही आगे हैं। उनकी अगुवाई में केकेआर की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है।
गौतम गंभीर टीम का कोच बनने की रेस में हैं सबसे आगे
गौतम गंभीर ने भारत के लिए 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। इन दोनों ही टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली थीं। इसी वजह से उन्हें पता है कि बड़े मैचों में दबाव में किस तरह का खेल दिखाया जाता है। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में दो बार केकेआर को आईपीएल की ट्रॉफी जिताई थी और अब आईपीएल 2024 में टीम को अपनी मेंटरशिप में फाइनल में भी पहुंचा दिया है। इसी वजह से गौतम गंभीर की दावेदारी भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए काफी मजबूत मानी जा रही है।