These three cricketers decided to donate their organs: भारत में क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजा जाता है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को तो क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। देश भर में क्रिकेटर्स के लाखों-करोड़ों फैंस हैं, और कई ऐसे मौके आए हैं जब भारतीय क्रिकेटर्स ने देश को गर्व महसूस कराया। इसी कड़ी में हम आपको ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अंगदान करने का फैसला लिया। जानें इस लिस्ट में कौन-कौन से दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं।ऐसे क्रिकेटर्स जिन्होंने अंगदान करने का फैसला लिया3. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीरगौतम गंभीर ने साल 2011 में अंगदान करने का संकल्प लिया था और वह अंगदान करने के लिए रजिस्टर भी करा चुके थे। तब वह टीम इंडिया के लिए खेलते थे। आपको बता दें कि गंभीर ने एक संस्था को आंख, दिल, लीवर और किडनी जैसे जरूरी अंगदान करने का संकल्प लिया था। गंभीर ने अंगदान की शपथ लेते हुए कहा था कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य क्रिकेटर्स को अंगदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। View this post on Instagram Instagram Post2. पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबलीअंगदान करने की लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विनोद कांबली भी शामिल हैं। विनोद कांबली ने 2014 में अपने अंगदान करने का संकल्प लिया था। उन्होंने डोनर कार्ड पर हस्ताक्षर करके अपने अंग नर्मदा किडनी फाउंडेशन को दान करने का ऐलान किया था। कांबली इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। शारीरिक और आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे कांबली को चलने-फिरने में भी परेशानी होती है।1. पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानीटाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी ने साल 2018 में राजन आई बैंक और रोटरी क्लब ऑफ मद्रास, टी नगर द्वारा आयोजित एक जागरूकता अभियान में अपनी आंखें दान करने का संकल्प लिया था, लेकिन बाद में वह इससे मुकर गए। परिस्थितियों के कारण वह अपना वादा पूरा नहीं कर सके। इस मुद्दे पर किरमानी ने कहा कि कभी-कभी परिस्थितियों के कारण वादे तोड़ने पड़ते हैं।