India Masters squad for IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के आगाज में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है और टूर्नामेंट का पहला मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा। पहले मैच में भारत का सामना श्रीलंका से होना है। इस लीग के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड अब सामने आ गया है, जिसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इंडियन मास्टर्स टीम की कप्तानी क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर को सौंपी गई है। तेंदुलकर की लंबे समय बाद मैदान पर वापसी होगी और उन्हें फिर से बल्लेबाजी करता देखने के लिए फैंस में अभी से काफी उत्साह है। हाल ही में सचिन ने बल्लेबाजी अभ्यास भी किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
इंडिया मास्टर्स के स्क्वाड में कई दिग्गज शामिल
टूर्नामेंट के लिए घोषित हुए भारतीय स्क्वाड में सचिन तेंदुलकर के अलावा भी कई बड़े नाम शामिल हैं, जिसमें दो बार के वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह भी शामिल हैं। इसके अलावा सुरेश रैना भी स्क्वाड का हिस्सा हैं। रैना भी संन्यास के बाद कई अलग-अलग टी20 लीग खेल चुके हैं। अम्बाती रायुडू भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे, वहीं फैंस को पठान ब्रदर्स इरफान और युसूफ को भी देखने का मौका मिलेगा। गेंदबाजी में विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन और धवल कुलकर्णी जैसे नाम शामिल हैं। विकेटकीपर के रूप में नमन ओझा का दिखाई देंगे। इनके अलावा गुरकीरत सिंह मान, स्टुअर्ट बिन्नी और पवन नेगी जैसे ऑलराउंडर भी मजबूती प्रदान करने के लिए हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स 2025 के लिए भारत का स्क्वाड
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अम्बाती रायुडू, युसूफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के उद्घाटन संस्करण में खेलने के बारे में बोलते हुए, इरफान पठान ने कहा, "इंटरनेशनल मास्टर्स लीग एक ऐसा टूर्नामेंट है जो क्रिकेट के स्वर्ण युग को श्रद्धांजलि देता है। मैं लीग के पहले सत्र में इंडिया मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करने और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और अन्य साथियों के साथ खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं, जिनके साथ बीते समय में मैंने कई खुशनुमा पल बिताए हैं। हम आईएमएल की मेजबानी कर रहे हैं, लेकिन मैं क्रिकेट प्रशंसकों को आश्वस्त कर सकता हूं कि हम मैदान पर उदार नहीं होंगे। हम कड़ी क्रिकेट खेलेंगे और खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।